You are currently viewing BTC और B.ED में क्या अंतर है !!

BTC और B.ED में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों… जैसा की हम सब जानते है कि आज के समय में हर कोई गवर्नमेंट जॉब करना चाहता है और खुद को एक सिक्योर भविष्य देना चाहता है. जिसमे लोगों का पहला और सबसे प्रिय विकल्प अध्यापक बनना है. जब बात अध्यापक बनने की की जाये तो के दिमाग में दो कोर्स अवश्य आते हैं पहला BTC और दूसरा बीएड। दोस्तों लोग अध्यापक बनना इसलिए पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें कुछ घंटे की जॉब होती है और अपने देश के भविष्य में लोग अपना योगदान भी दे पाते हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए.

लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता क्यूंकि एक अच्छा और सरकारी अध्यापक बनने के लिए दो कोर्स करने आवश्यक हैं पहला BTC और दूसरा बीएड। यदि आपने इनमे से कोई भी एक कोर्स कर लिया तो आप सरकारी अध्यापक बनने का पहला कदम रख चुके होते हैं. लेकिन लोगों की दुविधा ये होती है कि कौन सा कोर्स उनके लिए ज्यादा अच्छा होगा और क्यों. तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पे बात करेंगे और फिर जिस कोर्स को आप चुनेगे सम्भवता वो आपके लिए अच्छा ही होगा. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।

BTC क्या है | What is BTC in Hindi !!

BTC का फुल फॉर्म “बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट” है. जिसे भारत सरकार द्वारा चलाया गया है. ये एक प्रकार का डिप्लोमा होता है जिसे करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए योग्य हो जाते हैं. इस कोर्स को कराने से भारत सरकार का अभिप्राय लोगों की टीचिंग स्किल को इम्प्रूव करना है. यदि आप किसी सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो आपका बी. टी. सी. करना अब आवश्यक है.

किसी भी अध्यापक का बहुत बड़ा हाथ होता है किसी भी देश को आगे बढ़ाने में और किसी भी देश का भविष्य उस देश के नन्हे नन्हे बच्चे होते हैं. जिनकी शिक्षा प्राइमरी स्कूल से ही शुरू होती है और जब बात देश के भविष्य की हो तो कोई भी देश की सरकार ये नहीं चाहेगी कि उस देश का भविष्य ऐसे हाथों में जाये जिसके अंदर पढ़ाने की योग्यता ही न हो. इन्ही सब बातों का ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने बी. टी. सी. नामक कोर्स का निर्माण किया. जिसमे कैसे पढ़ाना है, कैसे छोटे बच्चों को संभालना है और उन्हें कितना प्यार और कितना दंडित करना जैसी चीजों को बताया जाता है. बी. टी. सी. का कोर्स केवल प्राइमरी स्तर तक के अध्यापक बनने के लिए होता है.

अब इस कोर्स को करने के बाद आपको TET नामक परीक्षा उत्तीर्ण करना भी आवश्यक है. जिसके बाद ही आप प्राइमरी स्कूल में पढ़ा सकते हैं.

B.ED क्या है | What is B.ED in Hindi !!

बीएड एक प्रकार की डिग्री है जो आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही कर सकते हैं. बीएड करने के बाद आप एक अध्यापक बनने की ओर अपना पहला कदम रख देते हैं. कोई भी बीएड करने के बाद ३ स्तर तक के स्कूल में पढ़ा सकता है. जैसे कि: यदि आपने बीएड करने के बाद TET की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली तो आप प्राइमरी स्कूल में पढ़ा सकते हैं और यदि आपने TGT की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली तो आप जूनियर हाई स्कूल अर्थात आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं. और यदि आपने पोस्ट ग्रेजुएशन कर के बीएड किया और फिर PGT (Post Graduate Teacher) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली तो आप इंटर कॉलेज अर्थात दसवीं और बारहवीं कक्षा तक पढ़ा सकते है सरकारी स्कूल में.

Difference between BTC and B.ED in Hindi | BTC और B.ED में क्या अंतर है !!

# बी. टी. सी. प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए होता है और बीएड करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में पढ़ा सकते हैं.

# बी. टी. सी.  एक डिप्लोमा होता है जो टीचिंग स्किल को बढ़ाने के लिए कराया जाता है जबकि बीएड एक डिग्री है.

# दोनों कोर्स सरकारी अध्यापक बनने के लिए किये जाते हैं.

# दोनों कोर्स को करने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.

# दोनों कोर्स टीचिंग स्किल को इम्प्रूव करता है और बी टी सी डिप्लोमा प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए किया जाता है जबकि बीएड डिग्री प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, और हाई स्कूल और इंटर कॉलेज आदि में पढ़ाने के लिए किया जाता है.

# बी टी सी और बीएड २ साल का कोर्स है जिसमे परीक्षा सेमेस्टर के अनुसार कराई जाती हैं और इनमे ४ सेमेस्टर निर्धारित किये गए हैं.

# दोनों कोर्स अपने अपने स्थान पे अच्छे हैं लेकिन बीएड में आपके पास अधिक अवसर है क्यूंकि इस केस में आप बड़े स्तर के स्कूल में भी पढ़ा सकते हैं. जबकि बी टी सी में आप केवल प्राइमरी स्तर में ही पढ़ा सकते हैं.

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply