नमस्कार दोस्तों…. जितना हमारी जानकारी है उतना हमने यही जाना है कि कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिन्हे यदि ऊपर से ही भांपा जाये तो वो समान लगते है लेकिन असल में उनमे बहुत से अंतर होते हैं. जी हाँ दोस्तों अभी हाल में ही हमारी वेबसाइट के फुटर पार्ट में कमेंट बॉक्स है जिसमे लोगों के कई सारे कमेंट आये हुए थे जिसमे लोगों का सवाल था कि “Difference between Browser and Search Engine” या “ब्राउज़र और सर्च इंजन में क्या अंतर क्या होता है.”
जब एक जैसे कई सवाल मिले तो हमने फैसला किया कि आज हम आपको ब्राउज़र और सर्च इंजन में अंतर बताएंगे। क्यूंकि इसमें कोई चौकने जैसी बात नहीं है की लोग इनमे जल्दी अंतर नहीं कर पाते क्यूंकि ये लगते भी समान से है. अभी कुछ समय पहले ही अमेरिका में स्ट्रीट पे गूगल ने इंटरव्यू लिया जिसमे मात्र 8% लोगों ने सही उत्तर दिया बाकियों को इनमे अंतर नहीं पता था और दोनों को एक ही मानते थे.
सूची
ब्राउज़र क्या है | What is a Browser in Hindi !!
ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर में इनस्टॉल किया जाता है. यदि ब्राउज़र की बात की जाये तो कई ब्राउज़र मार्किट में है जैसे की: Internet Explorer, Firefox, सफारी, ओपेरा, क्रोमे आदि. ब्राउज़र का उपयोग वेबसाइट और वेबपेज को एक्सेस करने में किया जाता है. इसमें कोई भी यूजर आराम से किसी भी वेबसाइट या वेबपेज को एक्सेस करता है. यदि आसान भाषा में कहूं तो ये क्लाइंट और सर्वर के बीच का इंटरफ़ेस होता है.
सर्च इंजन क्या है | What is Search Engine in Hindi !!
सर्च इंजन भी एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो किसी भी कीवर्ड को यूजर द्वारा एंटर करने के बाद सर्च कर डॉक्यूमेंट को रिजल्ट के रूप में प्रस्तुत करता है. सर्च इंजन का काम होता है कि जब कोई भी कीवर्ड यूजर एंटर करता है तो उसे रीड करके उस कीवर्ड से जुड़े सभी रिजल्ट की लिस्ट को यूजर के सामने प्रस्तुत करे. यदि उदाहरण के लिए किसी सर्च इंजन की बात की जाये तो गूगल, याहू और बिंग आदि प्रशिद्ध सर्च इंजिनों में से एक है.
Difference between Browser and Search Engine in Hindi | ब्राउज़र और सर्च इंजन में क्या अंतर है !!
# ब्राउज़र और सर्च इंजन दोनों ही सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं जिसमे ब्राउज़र को कंप्यूटर में इनस्टॉल किया जाता है और सर्च इंजन को कंप्यूटर में इनस्टॉल करना जरूरी नहीं होता है.
# ब्राउज़र और सर्च इंजन दोनों ही इंटरनेट के जरिये ही चलते हैं.
# ब्राउज़र एक प्रकार का इंटरफ़ेस होता है क्लाइंट और सर्वर के बीच का जबकि सर्च इंजन इंटरफ़ेस होता है क्लाइंट और वेबपेजेस के बीच का.
# ब्राउज़र के जरिये आप सर्च इंजन को एक्सेस कर सकते हैं जबकि सर्च इंजन के जरिये आप सीधे तरीके से ब्राउज़र को एक्सेस नहीं कर सकते.
# उदाहरण: इंटरनेट एक्स्प्लोरर, क्रोम, मोज़िला आदि पे आप सर्च इंजन का यूआरएल डाल के सर्च इंजन को खोल सकते हैं और उसे एक्सेस कर सकते है.
# जब आप सर्च इंजन पे कोई कीवर्ड डालते हैं तो इंडेक्सर उसे रीड कर लेता है और सारे कीवर्ड से जुड़े रिजल्ट को इंडेक्स कर के रिजल्ट के रूप में शो कर देता है.
# ब्राउज़र के जरिये हम वेबसाइट और वेब पेज को एक्सेस करते हैं जबकि सर्च इंजन के जरिये हम किसी पर्टिकुलर कीवर्ड से जुड़े रिजल्ट पाते हैं.
# ब्राउज़र: इंटरनेट एक्स्प्लोरर, गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, ओपेरा आदि. सर्च इंजन: गूगल, याहू, बिंग आदि.
# ब्राउज़र को चलाने के लिए इंटरनेट का होना आवश्यक है जबकि सर्च इंजन को चलाने के लिए इंटरनेट और ब्राउज़र दोनों का होना आवश्यक है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!