You are currently viewing फ्लिपकार्ट प्राइस कब कम करते हैं ?

फ्लिपकार्ट प्राइस कब कम करते हैं ?

यदि बात करें फ्लिपकार्ट की. तो ये एक ऐसी इ-कॉमर्स वेबसाइट है जो काफी जानी मानी तो है ही बल्कि काफी विश्सनीय भी है. इसके कस्टमर इसकी अच्छी सर्विस के लिए इससे जुड़े रहते हैं. और इतना ही नहीं ये अपने सामान के प्राइस समय समय पे कम भी करते रहते हैं जिससे की हमे इनके सामान कम पैसों में भी मिल सके और ये प्राइस त्योहारों पे कम करते हैं. जिससे हमे सामान तो अच्छे दामों पे मिल ही रहा है बल्कि हमे त्यौहार का अनुभव भी होता है.

फ्लिपकार्ट प्राइस कब कम करते हैं:

उन्होंने कई प्रकार की कैटेगरी बनाई हैं जिनके अनुसार ये समय समय पे अपने सामान के दाम कम करते रहते हैं.

डील ऑफ़ थे डे:

इसमें ये एक दिन के लिए अपने सामान के दाम कम कर देते हैं और ये ऑफर केवल 24 घंटे के लिए ही होता है. इसके बाद सभी सामानों का वही दाम हो जाता है जो पहले था. इससे इन्हे और हमे दोनों को काफी फायदा होता है. इनका सामान एक साथ काफी हद तक सस्ता होने के कारन बिक जाता है और हमे कम दामों पे सामान मिल जाता है.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे:

इसमें ये ४-५ दिन के लिए सामानों पे छूट देते हैं जिसमे आपकी इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, मोबाइल्स, आदि के सामान पे छूट दी जाती है. ये छूट ज्यादातर दिवाली पे समय पे की जाती है. इस छोट के दौरान फ्लिपकार्ट को बहुत फायदा भी होता है और हमे भी इसका पूरा फायदा मिलता है.

फ्लिपकार्ट प्राइस कब कम करते हैं ?

एम आई के फ़ोन की सेल कब लगती है फ्लिपकार्ट पे

एम आई के फ़ोन आज कल लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं और आएं भी क्यों न उनकी खसियत कुछ ऐसी की लोगों को पसंद आ ही जाते हैं. एम आई के फ़ोन के ही मात्र एक ऐसे फ़ोन हैं जो अच्छी सर्विस और पूरे फीचर के साथ कम दामों पे मिलने वाला फ़ोन है. इस फ़ोन की डिमांड इतनी है की ये ऐसे कहीं उपलब्ध नहीं होते है और ये कुछ इ-कॉमर्स वेबसाइट पे सेल में आते हैं और ये मुश्किल से १-२ मिनट में सारे फ़ोन खत्म हो जाते हैं.

लेकिन यदि आपको भी एम आई के फ़ोन सेल में चाहिए हैं तो फ्लिपकार्ट भी ये सेल निकालता है जहां आप फ़ोन खरीदने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

साइन उप या लॉगिन करें: फ्लिपकार्ट में पहले अपने अकाउंट को लॉगिन करें। यदि आपका अकाउंट फ्लिपकार्ट पे नहीं है तो साइन उप कीजिये. जिसमे आपका नाम, आपकी ईमेल आई डी या आपका फ़ोन नंबर चाहिए होता है और आपको कोई भी एक अपने मन से पासवर्ड देना होता है जिसके बाद आपका फ्लिपकार्ट पे अकाउंट बन जाता है.

प्रोडक्ट को खोजना: उसके बाद सर्च करने वाले स्थान पे रेडमी फ़ोन सर्च कीजिये. जिसके बाद रेडमी के सारे मॉडल सामने आ जाते हैं. फिर आपको जो मॉडल लेना है उस पे क्लिक कीजिये. उसके बाद सेल में लगा फ़ोन जिस समय सेल के लिए होगा वो आपको दिख जायेगा. और आप उस फ़ोन को खरीदने के नोटिफाई के लिए क्लिक करें और उसके लगे में खली जगह में अपनी ईमेल आई डी जरूर दें क्यूंकि वहीं पे आपको नोटिफिकेशन आता की कब फ़ोन की सेल शुरू होगी.

फ्लिपकार्ट प्राइस कब कम करते हैं ?

सेल होने पर कैसे खरीदें: जब से शुरू होने वाली होगी तो आपको नोटिफिकेशन आ जाता है. जिसके बाद आप फ्लिपकार्ट को login कर के buy now कर के अपने फ़ोन को आसानी से खरीद सकते हैं. लेकिन याद रहे की फ़ोन बहुत जल्दी खत्म हो जाते है इसलिए बहुत एक्टिव हो के रहना पड़ता है इसके लिए. जल्दी खरीदना अच्छा रहता है.

ये तो जानकारी कुछ फ्लिपकार्ट को लेके। बाकि समय समय पे हम आपको और जानकारियां भी देते रहेंगे. और आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं। और यदि कोई सुझाव या प्रश्न भी है तो नीचे गए कमेंट बॉक्स में हमे अवश्य बताये. धन्यवाद…

# अमेज़न और फ्लिपकार्ट में किसके ज्यादा यूजर्स हैं ?

यदि अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट की समानता की जाये यदि तो अमेज़ॉन एक पुरानी और बड़ी कमर्शियल वेबसाइट हैं. जिसकी सर्विस वर्ल्डवाइड हो चुकी है. और वहीं फ्लिपकार्ट की ज्यादा सर्विस भारत में ही उपलब्ध है जिसके कारन अमेज़ॉन के यूजर्स अधिक है. इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें अमेज़ॉन का फाउंडर दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ्फ बेज़ोस हैं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply