सूची
डी मार्ट क्या है ?
राधाकिशन दामनी ने 2002 में डी-मार्ट नामक भारतीय हायपरमार्केट कंपनी का निर्माण किया. जो २०१८ तक १५४ से ज्यादा स्टोर में फ़ैल चूका है. इसके वेयरहाउस महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, नेशनल कैपिटल रीजन, तमिल नाडु, कर्नाटक और पंजाब तक फ़ैल चुके हैं. इस कंपनी का प्रचार एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड. (ASL) कर रही है और इसका हेडोफ़्फ़िस मुंबई में है.
डी-मार्ट असल में चाहता ये की आपको रोजाना की जरूरत का सामान आसानी से उपलब्ध हो सके वो भी सही दामों पे. इस लिए ये एक सुपरमार्केट के रूप में आपके लिए बनाई गयी कम्पनी है जहां आपको सारी जरूरत की सामग्री आसानी से मिल जाये.
डी मार्ट ओनर :
डी-मार्ट के ओनर, फाउंडर स्वयं राधाकिशन दामनी हैं. इनका जन्म बीकानेर में हुआ था. इनके पिता शिवकिशनजी दामनी थे. इनका नाम फोर्बेस में भी रजिस्टर हो चूका है. इनकी कुल सम्पत्ति 990 करोड़ USD (2018) है.
डी मार्ट माहिती :
# यदि बाद शेयर मार्किट की करें तो २०१७ के वित्तीय वर्ष बंद होने से कुछ दिन के पहले रिकॉर्ड में डी-मार्ट ने ₹39,988 करोड़ की बिज़नेस में बढ़ोत्तरी की.
# इसने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मैरिको और बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले 65 वें सबसे मूल्यवान भारतीय फर्म के रूप में इसे देखा।
# ये एक प्रकार की विंडो मार्किट है, जैसे बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट आदि हैं. इसने कुछ ही सालों में भारत में अपनी अच्छी जगह बना ली है.
# इतना ही नहीं इसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं.
# इसने सितम्बर 2018 तक अपने आये को बढ़ा कर लगभग 95,000 करोड़ कर लिया है जिसके साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सभी सूचीबद्ध कंपनियों के लिए 33 वां रैंक हो गया है इसका।
डी मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग :
इसमें अभी ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा नहीं है. ये एक प्रकार की विंडो शॉपिंग के लिए बनी हुई कम्पनी है जहाँ आप स्वयं जाके अपने मनपसंद सामान खरीद सकती हैं. इसमें जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा आने जा रही है परन्तु अभी इस प्रकार सुविधा डी-मार्ट में नहीं है.
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :
संपर्क करें : +91 22 33400500
Email Id : [email protected]
पता : अंजनेया कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड, हिरणंदानी फाउंडेशन स्कूल, ऑर्चर्ड एवेन्यू, पवई, मुंबई, महाराष्ट्र – 400076
वेबसाइट : www.dmartindia.com
.
# जबलपुर में डी मार्ट कहा है ?
पता : शॉप नो 15, कारावास असीम काम्प्लेक्स, साउथ सिविल लाइन्स, जबलपुर, मध्य प्रदेश 482001