वर्तमान की अगर बात करें तो आगरा के जिलाधिकारी इस समय रवि कुमार एनजी हैं जो पहले भी आगरा के सीडीओ रह चुके हैं. इनको यह दाइत्व गौरव दयाल के तबादले के बाद दिया गया है. ये उन्नाव के जिलाधिकारी भी हैं. गौरव दयाल आगरा के जिलाधिकारी थे, जिन्हें आगरा की जगह अब लखनऊ में पर्यटन विकास निगम का निदेशक बनाकर लखनऊ भेजा गया है।
गौरव दयाल ने अपना कार्य बड़ी निष्ठां के साथ किया और कभी भी कोई दाग नहीं लगने दिया. किन्तु अभी कुछ दिनों पहले इन पर फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल ने कई सारे इल्जाम लगाए. इसका कोई खास असर तो नहीं पड़ा. किन्तु अब इनका तबलदा लखनऊ के लिए कर दिया गया है.
उन्नाव में जिलाधिकारी पद रहने वाले रवि कुमार एनजी आगरा के सीडीओ भी रह चुके हैं। इन्होने कहा है कि यदि आगरा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है. तो सरकारी योजनाओं तीव्र गति देनी होगी और कार्य पे पूरा ध्यान देना होगा.
जब रवि कुमार जी ने उन्नाओ को छोड़ के आगरा का कार्य भार संभाला और आगरा का जिला अधिकारी का चार्ज लिया तो उन्होंने कुछ बातों को प्रथमिकता दी. जिसमे आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने की भी बात हुई.
यदि बात करे आगरा के हाव भाव की तो रवि कुमार जी के लिए आगरा कोई नई जगह नहीं है क्यूंकि इन्होने आगरा में पहले भी काम किया है और उस समय ये आगरा के सीडीओ थे. फ़िलहाल इन्होने गौरव दयाल के तबादले के बाद कार्य भार अपने हाथों में बड़ी अच्छी तरह से ले लिया है. जिसे देख के लगता है की आगरा को अब स्मार्ट सिटी बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
और आखिर आगरा को एक बेहतर सिटी बनना भी चाहिए क्यूंकि ये भारत का पहला पर्यटक स्थल हैं जहां सबसे ज्यादा लोग आते हैं.