You are currently viewing पृथ्वी शॉ क्रिकेटर जीवन परिचय !!

पृथ्वी शॉ क्रिकेटर जीवन परिचय !!

पृथ्वी शॉ एक भारतीय क्रिकेटर हैं और पूर्व भारत राष्ट्रीय अंडर -19 क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. इन्होने मिडिल इनकम ग्रुप क्रिकेट क्लब के लिए भी खेला है मुंबई में. ये रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड हाई स्कूल और मुंबई अंडर-16 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. 2016 के नवम्बर में इन्होने एक रिकॉर्ड सेट किया था सबसे सबसे अधिक रन 546 बनाने का जिसे बाद में 2016 में प्रणव धनवाड़े द्वारा तोडा गया था.

पृथ्वी शॉ जीवनी | Prithvi Shaw Biography in Hindi !!

जन्म का नाम: पृथ्वी शॉ

असली नाम: पृथ्वी पंकज शॉ

उपनाम: पृथ्वी मिसाइल

व्यवसाय: भारतीय क्रिकेटर

जन्मदिन: 9 नवम्बर 1999

जन्मस्थान: विरार, महाराष्ट्र, भारत

उम्र: 9 नवम्बर 1999 से अभी तक

राशि नाम: वृश्चिक

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: मानपुर, गया, बिहार, भारत

पता: घर जुहू तारा रोड मुंबई, भारत में

शौक: प्ले स्टेशन और बिलियर्ड्स खेलना

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की जाति क्या है (Caste) !!

वैश्य

पृथ्वी शॉ भौतिक अवस्था !!

लम्बाई: 5’6”

बजन: 60 Kg

शरीर माप: छाती-36′, कमर-30”, बाइसेप्स-12”

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

पृथ्वी शॉ की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: A V S विद्या मंदिर, विरार और रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड हाई स्कूल, मुंबई

कॉलेज: रिज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स

शैक्षिक योग्यता: अभी स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ का परिवार (Family) !!

पिता (Father): पंकज शॉ

माता: नहीं पता

बहन: कोई नहीं

भाई: कोई नहीं

वैवाहिक स्थिति: कुंवारा

पत्नी: कोई नहीं

गर्लफ्रेंड: पता नहीं

शादी की तारीख: कोई नहीं

पृथ्वी शॉ की पसंदीदा चीजें !!

क्रिकेटर: सचिन तेंदुलकर

भोजन: अंडा भुज्जी, दाल चावल

अभिनेता: ऋतिक रौशन, गोविंदा, अमिताभ बच्चन

अभिनेत्री: दीपिका पादुकोण

गायक: अरिजीत सिंह

टीवी शो: तारक मेहता का उल्टा चस्मा

पृथ्वी शॉ डोमेस्टिक करियर (Domestic career ) !!

टीम: दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई

गेंदबाजी शैली: राइट आर्म्स off ब्रेक

बल्लेबाजी शैली: दाएं हाथ की बल्लेबाजी

कोच: संतोष पिंगलकार

जर्सी नंबर: #100 (डोमेस्टिक)

पृथ्वी शॉ अंतर्राष्ट्रीय करियर (International career) !!

भारत अंडर 19: 14 जनवरी 2018 ऑस्ट्रेलिआ अंडर 19 के खिलाफ

इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट: 4 अक्टूबर 2018 वेस्ट इंडीज के खिलाफ (राजकोट में)

ओडीआई: अभी तक खेला नहीं

टी 20: अभी तक खेला नहीं

कोच: संतोष पिंगलकार, राहुल द्रविड़

जर्सी नंबर: #100 (अंतर्राष्ट्रीय)

पृथ्वी शॉ पुरस्कार (Awards & Achievements) !!

पृथ्वी शॉ पुरस्कार

पृथ्वी शॉ के हस्ताक्षर (Signature) !!

पृथ्वी शॉ के हस्ताक्षर

पृथ्वी शॉ का इतिहास | Prithvi Shaw History in Hindi !!

# इन्हे 2010 में AAP एंटरटेनमेंट के द्वारा एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था जिसमे इन्हे और इनके पिता को मुंबई में आके रहने व इनको क्रिकेट की शिक्षा पूरी करने के लिए ऑफर दिया गया था. साथ ही इन्हे इंडियन आयल के द्वारा स्पॉन्सरशिप भीमिली थी.

# इन्होने तीन वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

# पृथ्वी के पिता ने इनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए कई जगह त्याग किए और अपने बिज़नेस को बंद कर के पृथ्वी के साथ इधर उधर रहते रहे जिसके कारन इनका परिवार इनकी सेविंग्स पे ही अपना खर्चा चलाते रहे.

# इनके पैसों की समस्या तब कम होना स्टार्ट हुई जब पृथ्वी को स्कॉलरशिप मिलना शुरू हुआ और शिव सेना के विधायक ने इन्हे एक घर दिया मुंबई जो इनके ट्रेनिंग ग्राउंड के पास में ही था.

# इनकी क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए ये रोजाना 70 किलो मीटर अपने पिता के साथ आते थे विरार से मुंबई.

# इनके पिता कुछ बॉलर की भूमिका निभाते हुए इन्हे प्रैक्टिस कराया करते थे एयर इंडिया ग्राउंड कलीना में.

# 2011 में ये पोली उमरीगर XI के लिए चुने गए.

# 14 वर्ष की आयु में इन्होने काफी सुर्खियां बटोरी अपने हाई स्कोर के लिए.

# पृथ्वी इंडियन स्क्वाड टीम के भी पार्ट थे जिसने एशिया कप जीता था अंडर १९ टूर्नामेंट का जिसको राहुल द्रविड़ गाइड कर रहे थे.

पृथ्वी शॉ के रोचक तथ्य | Prithvi Shaw Facts in Hindi !!

# इनके पिता का नाम पंकज गुप्ता था जिसे उन्होंने बदल के पंकज शॉ कर लिया था. पृथ्वी ने चार साल की उम्र में अपनी माता को खो दिया था. ये अपने पिता के साथ मुंबई आके बस गए इससे पहले ये गया बिहार में रहते थे.

# इनका करियर का टर्निंग पॉइंट तब था जब इन्होने 546 का हाईएस्ट स्कोर बनाया था हरीश शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में.

# ये अपने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेला करते थे.

# ये सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे जिसने अपने टेस्ट डेब्यू में अर्ध सतक लगाया।

# ये पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू में सतक लगाए रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी और टेस्ट डेब्यू में.

# ये 15वें क्रिकेटर थे टेस्ट डेब्यू में सतक लगाया।

# ये दूसरे भारतीय क्रिकेटर थे सचिन के बाद जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में सतक लगाया।

# ये 6ठे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हे प्लेयर ऑफ़ थे मैच का ख़िताब मिला टेस्ट के डेब्यू में ही.

# इन्हे कवर ड्राइव शॉट खेलना पसंद है.

# इन्हे नॉन वेजीटेरियन खाना बहुत पसंद है

# इन्होने मुंबई की तरफ से खेलते हुए अपने डेब्यू से ही १२० रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया था तमिल नाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में।

# 2018 में इन्हे अंडर १९ की कप्तानी करने का अवसर मिला जिसके बाद इन्होने अंडर १९ वर्ल्ड कप जीता न्यूजीलैंड में.

# बिहार में इनके पूर्वजों की एक पुराणी दुकान थी कपड़ों की जिसे इनके दादा जी चलाया करते थे.

पृथ्वी शॉ का संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Prithvi_Shaw

ट्विटर : @PrithviShaw

फेसबुक : @shawprithvi

इंस्टाग्राम : @prithvishaw

Website: Click Here

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : @watch?v=tfcOM3ukyww

फ़ोन नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

पृथ्वी शॉ की फोटो गैलरी (Images) !!

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

ऋषभ पंत जीवन परिचय

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply