You are currently viewing ऋषभ पंत जीवन परिचय !!

ऋषभ पंत जीवन परिचय !!

ऋषभ पंत एक भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता सितारा है जिसने अपने आते ही लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ दी. इनका पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है ये एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दिल्ली के लिए खेलते हैं. 2016 के अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए उन्हें भारत की टीम में नामित किया गया और इन्होने एक फरबरी 2016 को टूर्नामेंट के दौरान 18 गेंदों में 50 रन बनाये थे जो की सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड भी रह चुका है. इन्होने अपना टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय भारत के लिए 2017 में शुरू किया. और इनका टेस्ट डेब्यू 2018 के अगस्त में शुरू हुआ. और आखिरकार इनका आखिरी लक्ष्य ODI (एक दिवसीय मैच) अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत जीवनी | Rishabh Pant Biography in Hindi !!

असली नाम: ऋषभ राजेंद्र पंत

उपनाम: ऋषभ

व्यवसाय: भारतीय क्रिकेटर

जन्मदिन: 4 अक्टूबर 1997

जन्मस्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत

उम्र: 4 अक्टूबर 1997 से अभी तक

राशि नाम: तुला

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: रुड़की, उत्तराखंड, भारत

पता: रुड़की, उत्तराखंड, भारत

शौक: गाने सुनना

ऋषभ पंत की जाति क्या है !!

# ऋषभ पंत की जाति ब्राह्मण है. ये उत्तराखंड से हैं जहां पंत लोगों का ब्राह्मण का दर्जा दिया गया है.

ऋषभ पंत भौतिक अवस्था !!

लम्बाई: 5’7”

बजन: 64 Kg

शरीर माप: छाती-38′, कमर-30”, बाइसेप्स-12”

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की शिक्षा !!

स्कूल: भारतीय पब्लिक स्कूल, देहरादून

कॉलेज: श्री वेंकटेस्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

शैक्षिक योग्यता: पूर्णतः जानकारी नहीं

ऋषभ पंत का परिवार !!

पिता: स्वर्गीय राजेंद्र पंत

माता: सरोज पंत

बहन: साक्षी पंत

भाई: कोई नहीं

वैवाहिक स्थिति: कुंवारा

पत्नी: कोई नहीं

गर्लफ्रेंड: पता नहीं

शादी की तारीख: कोई नहीं

ऋषभ पंत की पसंदीदा चीजें !!

क्रिकेटर: विराट कोहली, रोहित शर्मा, यूवराज सिंह, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह

भोजन: दाल मखनी और चावल

अभिनेता: अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान

ऋषभ पंत डोमेस्टिक करियर (Domestic career ) !!

टीम: दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली अंडर 19

गेंदबाजी शैली: नहीं पता

बल्लेबाजी शैली: बायेंहाथ की बल्लेबाजी

कोच: तारक सिन्हा

जर्सी नंबर: #77 (डोमेस्टिक)

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत अंतर्राष्ट्रीय करियर (International career) !!

इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट: 18 अगस्त 2018 इंग्लैंड टीम के खिलाफ (नॉटिंघम में)

ओडीआई: 21 अक्टूबर 2018 वेस्ट इंडीज के खिलाफ (गोहाटी में)

टी 20: 1 फरबरी 2017 इंग्लैंड के खिलाफ (बंगलौर में)

कोच: तारक सिन्हा

जर्सी नंबर: #77 (अंतर्राष्ट्रीय)

ऋषभ पंत का इतिहास | Rishabh Pant History in Hindi !!

# ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हरिद्वार में हुआ.

# इनके पिता राजेंद्र पंत व माता सरोज पंत हैं. कुछ समय पूर्व इनके पिता का देहांत हो गया जिसके बाद इनकी माता ने ही इनका और इनकी बहन साक्षी पंत की परवरिश की.

# यह बचपन से ही एक बड़े क्रिकेटर बनना चाहते थे और इन्होने ये फैशला तब चुना जब इन्होने ऑस्ट्रेलिआ के क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट को खेलते देखा तब से इन्हे उन्ही की तरह एक बड़ा बल्लेबाज और विकेट कीपर बनना पसंद था.

# जब ये मात्र १२ वर्ष के थे तब इन्होने रुड़की को छोड़ दिल्ली आने का फैसला किया और दिल्ली में सोनेट क्लब में क्रिकेट की प्रैक्टिस करने लगे. उस समय इनके कोच तारक सिन्हा थे जिन्होंने इनके उज्जवल भविष्य के लिए इन्हे राजस्थान जाने का सुझाव दिया.

# इन्होने राजस्थान के अंडर 14 और अंडर 16 के लिए खेला और उसके बाद इन्होने राजस्थान में अपने साथ भेदभाव होते देख राजस्थान छोड़ने का फैशला किया.

# उसके बाद इन्होने राजस्थान से दिल्ली आने का फैशला किया जो की इनका एक अच्छा फैशला साबित हुआ इनके लिए. जिसके बाद इन्होने दिल्ली के कई उम्र के टूर्नामेंट में भाग लिया.

# इनका सबसे अच्छा साल 2015 गया जिसमे इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था.

# जब इन्होने अंडर 19 भारत के लिए खेलना शुरू किया तो इनके कोच राहुल द्रविड़ थे जिन्होंने पंत की बल्लेबाजी को अच्छे से विकसित होने में बहुत मदद की.

ऋषभ पंत के रोचक तथ्य | Rishabh Pant Facts in Hindi !!

# इन्हे पुल शॉट खेलना बेहद पसंद है.

# इनका स्वाभाव मैदान में उत्तेजना भरा होता है.

# इन्हे पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है.

# अंडर 19 के वर्ल्डकप के दौरान ये दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

# 2016 में इन्होने एक टूर्नामेंट के दौरान 18 गेंदों में 50 रन बना के एक अच्छा रिकॉर्ड बनाया था.

# 2016-17 के रणजी ट्रॉफी के दौरान इन्होने 308 रन बनाये थे महाराष्ट्र के खिलाफ जिसके कारन इन्हे भारत के तीसरे सबसे कम उम्र के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का दर्जा मिला और ओवरआल चौथे नंबर के सबसे अधिक रन बनाने का.

# बाद में इन्होने रणजी ट्रॉफी में झारखण्ड के खिलाफ सबसे जल्दी अपना सतक पूरा किया और इन्होने अपना सतक मात्र 48 गेंदों में पूरा किया.
# 2018 में इन्होने अपने टेस्ट डेब्यू में अपनी विकेट कीपिंग का दौरान 7 कैच लिए. जो की भारत का पहला रिकॉर्ड था.

# 2016 में दिल्ली daredevils ने इन्हे १.९ करोड़ में खरीदा था.

# 2017 में इनके पिता का देहांत हो गया था जिसके दो दिन बाद ही इन्होने अपना दुःख छुपाते हुए अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए 57 रन की पारी खेली IPL में.

# इनके कोच तारक सिन्हा के अनुसार आशिस नेहरा वो व्यक्ति थे जिन्होंने इनकी खेल क्षमता को सबसे पहले पहचाना था.

# 2018 के आईपीएल में इन्हे सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जिसमे इन्होने पुरे आईपीएल के दौरान 684 रन बनाये और 37 छक्के और 68 चौके मारे थे. ये दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले व्यक्ति बने.

# इन्होने अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान २९ गेंदों में खाता न खोलने का भी अलग रिकॉर्ड बनाया था. जो की लोगों के लिए काफी असंतोष जनक था बाद में इनके प्रदर्शन बहुत अच्छा था.

ऋषभ पंत का संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Rishabh_Pant

ट्विटर : @rishabpant777

फेसबुक : @ImRishabPant

इंस्टाग्राम : @rishabpant

Website: www.rishabhpant.club

मैसेंजर : m.me/ImRishabPant

यूट्यूब :  Click Here

फ़ोन नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : [email protected]

ऋषभ पंत की फोटो गैलरी !!

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply