You are currently viewing पी.वी. सिंधु का जीवन परिचय !!

पी.वी. सिंधु का जीवन परिचय !!

पी.वी. सिंधु कौन हैं !!

पी.वी. सिंधु का पूरा नाम “पुसारला वेंकटा सिंधु” है, जो कि एक भारतीय प्रोफेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. ये वो पहली महिला थी, जिन्होंने भारत को Olympic silver मैडल दिलाया और ये और साइना नेहवाल दो मात्र ऐसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिहोने भारत के लिए Olympic medal जीता था. इसके अलावा इन्होने Commonwealth Games 2018 में महिला एकल में रजत पदक जीता। ये 2017 BWF World Championships और 2018 BWF World Championships दोनों में लगातार भारत के लिए सिल्वर मैडल जीतने वाली खिलाड़ी रही. इतना ही नहीं इन्होने Asian Games 2018, जो कि Indonesia में हुआ था उसमे भी रजत पदक भारत के नाम किया.

पी.वी. सिंधु कौन हैं

पी.वी. सिंधु की जीवनी | P. V. Sindhu Biography in Hindi !!

असली नाम: पुसारला वेंकटा सिंधु

उपनाम: पी.वी.

व्यवसाय: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी

जन्मदिन (Date of Birth) : 5 जुलाई 1995

जन्मस्थान (Place of Birth) : हैदराबाद, भारत

उम्र: 5 जुलाई 1995 से अभी तक

राशि नाम: कर्क

धर्म (Religion) : हिन्दू

जाति (Caste) : कपू /नायडू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: हैदराबाद, भारत

पता: हैदराबाद, भारत

कोच: पुलेला गोपीचंद

शौक: फिल्मे देखना और स्पोर्ट्स देखना

पी.वी. सिंधु की भौतिक अवस्था (Body Measurement) !!

लम्बाई (Height) : 5’8”

वजन (Weight) : 64 Kg

बालों का रंग: काला

शारीरक माप: 34-28-37

आँखों का रंग: काला

पी.वी. सिंधु की जीवनी

पी.वी. सिंधु की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: औक्सिलियम हाई स्कूल, सिकंदराबाद

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: सेंट एन कॉलेज फॉर विमेन, मेहदीपट्टनम

शैक्षिक योग्यता: MBA

पी.वी. सिंधु का परिवार (family) !!

पिता (Father) : पी. वी. रमना

माता (Mother) : पी. विजया

बहन (Sister) : 1 बहन

भाई: कोई नहीं

वैवाहिक स्थिति: कुंवारी

बॉयफ्रेंड: पता नहीं

पति: कोई नहीं

शादी की तारीख: कोई नहीं

बच्चे: कोई नहीं

पी.वी. सिंधु कौन हैं

पी.वी. सिंधु पुरस्कार (Awards) !!

पी.वी. सिंधु उपलब्धियां (Achievements) !!

Individual Titles

 

Individual Runners Up

 

Summer Olympics

 

2016 के रियो में रजत पदक जीतने का इनाम !!

पी.वी. सिंधु के कुछ रोचक तथ्य | P.V. Sindhu facts in Hindi !!

# ये एक दाएं हाथ की खिलाड़ी हैं.

# इनकी सबसे उच्च रैंक 9 रही 2014 में.

# इनके करियर ने तब गति पकड़ ली जब 2011 Douglas Commonwealth Youth Games के सिंगल्स इवेंट में इन्होने गोल्ड मैडल जीता.

# इनके पसंदीदा अभिनेता प्रभास, महेश बाबू और ऋतिक रोशन हैं.

# इन्हे खाने में बिरियानी बहुत पसंद है.

# इन्होने अपने बैडमिंटन की बेसिक ट्रैंनिंग भारतीय रेलवे संस्थान, सिकंदराबाद से महबूब अली से ली और बाद में इन्होने पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन अकादमी से ट्रैंनिंग लेना शुरू किया और वो इनके वर्तमान के कोच भी हैं.

# इनके कोच पुलेला गोपीचंद भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ कोच भी हैं.

# ये एक मेहनती एथलीट हैं, हम ये इसलिए कह पा रहे हैं क्यूंकि ये एक कड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम का पालन करते हुए अपने स्पोर्ट्स को समय देती हैं.

# ये अपने बैडमिंटन की ट्रेनिंग के लिए ठीक 4.15 A.M पे उठ जाती हैं.

# इनके पिता एक वॉलीबॉल खिलाड़ी थे.

# इन्हे 2014 NDTV Indian of the year के नाम से भी सम्मानित किया जा चूका है.

# इनके पिता की क़ाबलियत के कारण उन्हें 2000 में सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.

# 30 मार्च 2015 को इन्हे 4 वां सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है.

# इनके पिता कपू और माता नायडू थी. इसलिए इन्हे दोनों जाति का माना जाता है.

पी.वी. सिंधु सम्पर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/P._V._Sindhu

ट्विटर : @pvsindhu1

फेसबुक : @PVSindhu.OGQ

इंस्टाग्राम : @pvsindhu1

Website: Click Here

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : Click Here

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

पी.वी. सिंधु फोटो गैलरी (Images) !!

पी.वी. सिंधु माहिती

 

पी.वी. सिंधु माहिती

 

पी.वी. सिंधु माहिती

 

पी.वी. सिंधु माहिती

 

पी.वी. सिंधु माहिती

 

पी.वी. सिंधु माहिती

 

पी.वी. सिंधु की जीवनी

 

पी.वी. सिंधु की जीवनी

 

पी.वी. सिंधु की जीवनी

 

 

पी.वी. सिंधु की जीवनी

 

पी.वी. सिंधु की जीवनी

 

पी.वी. सिंधु की जीवनी

 

पी.वी. सिंधु father

 

पी.वी. सिंधु कौन हैं

 

पी.वी. सिंधु कौन हैं

 

पी.वी. सिंधु कौन हैं

 

पी.वी. सिंधु कौन हैं

 

पी.वी. सिंधु कौन हैं

 

पी.वी. सिंधु कौन हैं

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply