You are currently viewing हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर का जीवन परिचय !!

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर का जीवन परिचय !!

नमस्कार दोस्तों !!! जैसा की हम सब जानते ही हैं की क्रिकेट को ज्यादातर राष्ट्रों में बहुत पसंद किया जाता है सम्भवता कुछ राष्ट्र होंगे जहां क्रिकेट का कुछ खास महत्व नहीं लेकिन वो राष्ट्र बहुत कम हैं. तो वहीं कुछ राष्ट्र ऐसे भी हैं जहां क्रिकेट को बिल्कुल भगवान द्वारा रचाया गया क्रीड़ा क्षेत्र मानते हैं और उनमे खेलने वाले खिलाड़िओं को भगवान के द्वारा भेजे गए दूत मानते हैं. क्रिकेट का ऐसा जोश और प्रेम पुरे विश्व में बढ़ता जा रहा है. तो आज क्यों न कुछ इन्ही बातों पे गौर किया जाये की और जाना जाये उनसे जुड़े लोगों के बारे में.

पहले पुरुषों द्वारा क्रिकेट खेले जाने का बहुत महत्व था लेकिन जैसा की हम सब अब जानते ही हैं की महिलाये भी अब किसी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं तो क्रिकेट जैसे खेल को वो कैसे छोड़ सकती हैं. तो दोस्तों आज हम उन महिला खिलाडियों में से एक खिलाडी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से न केवल महिलाओं का बल्कि पुरे राष्ट्र का पुरे विश्व में नाम ऊंचा कर दिया है.

जी हाँ हम किसी और की नहीं बल्कि हरमनप्रीत कौर हैं जो की एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. ये एक आल राउंडर खिलाडी है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की. इन्हे इनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से अर्जुन अवार्ड भी मिल चूका 2017 में।

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

असली नाम: हरमनप्रीत कौर भुल्लर

उपनाम: नहीं पता

व्यवसाय: भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी (बल्लेबाज)

जन्मदिन: 8 मार्च 1989

जन्मस्थान: मोगा, पंजाब, भारत

आयु: 8 मार्च 1989 से अभी तक

राशि: मीन राशि

धर्म: सिख

घर: मोगा, पंजाब, भारत

शौक: गाने सुनना, ड्राइविंग

राष्ट्रियता: भारत

हरमनप्रीत कौर का परिवार !!

पिता: हरमंदर सिंह भुल्लर

माता: सतविंदर कौर

भाई: दो भाई

बहन:  हेमजीत कौर

शादी: कुंवारी

पति: कोई नहीं

बॉयफ्रेंड: पता नहीं

बच्चे: एक भी नहीं

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर माता
हरमनप्रीत कौर माता

हरमनप्रीत कौर डोमेस्टिक करियर (Domestic career ) !!

टीम: लेइसेस्टरशिर वीमेन, पंजाब वीमेन, रेलवे वीमेन, सिडनी थंडर

गेंदबाजी शैली: राइट-आर्म मध्यम-तेज़

बल्लेबाजी शैली: दाएं हाथ की बल्लेबाज

कोच: पता नहीं

जर्सी नंबर: #45 (सिडनी थंडर)

हरमनप्रीत कौर अंतर्राष्ट्रीय करियर (International career) !!

इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट: 13 अगस्त २०१४ इंग्लैंड महिला के खिलाफ (वर्म्सले में)

ओडीआई: 7 मार्च 2009 पाकिस्तान के खिलाफ (बोराल में)

टी 20: 11 जून 2009 इंग्लैंड महिला के खिलाफ (टॉन्टों में)

कोच: पता नहीं

जर्सी नंबर: #84

हरमनप्रीत कौर का शारीरिक माप !!

लम्बाई: 5’3”

बजन: 55Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

फिगर मेज़रमेंट:  32-26-32

हरमनप्रीत कौर की पसंदीदा चीजें !!

फिल्म: दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे

क्रिकेटर: वीरेंद्र सहवाग

अभिनेता: रणवीर सिंह

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर teacher

हरमनप्रीत कौर का इतिहास | Harmanpreet Kaur History in Hindi !!

# हरमनप्रीत का जन्म मोगा पंजाब में हुआ. इनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर एक वॉलीबॉल और बास्केट बॉल खिलाडी थे. इनकी माता सतविंदर कौर एक घरेलू महिला हैं.

# इनका जन्म एक सिख परिवार में हुआ.

# इन्होने क्रिकेट खेलना तब शुरू किया जब इन्होने ज्ञान ज्योति स्कूल अकेडमी, मोगा को ज्वाइन किया और वह इनके घर से ३० किलोमीटर की दुरी पे था.

# वहां इन्हे कमलदीश सिंह सोढ़ी शिक्षण देते थे. इन्हे क्रिकेट से बहुत ज्यादा प्रेम था इसलिए ये लड़कों के क्रिकेट खेला करती थी.

# साल 2014 में, ये मुंबई चली गयी और इन्होने भारतीय रेलवे में काम करना शुरू कर दिया.

# हरमनप्रीत को जब नौकरी की बहुत ज्यादा अवस्य्क्ता थी. तब इन्होने २०१० में सरकारी नौकरी के लिए अपना आवेदन दिया लेकिन उसके जरिये इन्हे नौकरी नहीं मिली उसके तीन साल बाद पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की सिफारिश पर महाराष्ट्र सरकार ने इन्हे पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिवीजन में नौकरी प्रदान की.

मिताली राज क्रिकेटर जीवन परिचय

हरमनप्रीत कौर की कुछ रोचक बातें !!

# ये वीरेंदर सहवाग से बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड हैं.

# इनकी छोटी बहन हेमजीत कौर इंग्लिश से पोस्ट ग्रेजुएट है और इस समय वो असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी कर रही हैं गुरु नानक कॉलेज, मोगा में.

# इनके पिता जुडिशल कोर्ट में क्लर्क हैं लेकिन साथ ही वो बहुत अच्छे बास्केट बॉल और वॉलीबॉल खिलाडी भी हैं.

# हरमनप्रीत के पहले कोच उनके पिता स्वयं थे.

# 2013 में हरमनप्रीत को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ओडीआई बनाया गया था.

# जब बांग्लादेश महिला टीम ने भारत के साथ एक एक हाथ किया। इन्होने भारतीय महिला टीम को अच्छी तरह से संभाला और दूसरे ओडीआई में अपना दूसरा ओडीआई शतक पूर्ण करते हुए रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने टूर्नामेंट को 195 रनों के औसत से 97.50 और 2 विकेट से बांग्लादेश को हरा दिया।

# 2016 में, सिडनी स्कोर्स ने एक विदेशी टी -20 फ्रैंचाइजी द्वारा हरमनप्रीत को साइन किया, उसके बाद से बिग बैश लीग में खेलने वाली पहले भारतीय है.

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

हरमनप्रीत कौर संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Harmanpreet_Kaur

ट्विटर : @imharmanpreet

फेसबुक : @CircleofCricket.HarmanpreetKaur

इंस्टाग्राम : @harmannpreet_kaur/

Website: www.circleofcricket.com/yt

मैसेंजर : m.me/CircleofCricket.HarmanpreetKaur

यूट्यूब : @watch?v=w1B2WPC3kMk

फ़ोन नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर जीवनी | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi !!

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर माता

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर

Leave a Reply