सूची
सुधांशु जी महाराज कौन है !!
श्री सुधांशु जी एक गुरु हैं जो लोगों के अंदर भगवान के लिए भक्ति को जन्म देते हैं साथ यदि इनके विषय में कुछ अधिक बोला जाये तो ये विश्व जाग्रति मिशन के फाउंडर भी हैं. इनके १ करोड़ से ऊपर भक्त हैं जो की न केवल भारत में बल्कि और भी कई देशों में मौजूद हैं. ये अपनी सादगी के साथ लोगों को भगवान में ध्यान कैसे लगाएं ये सिखाते हैं.
सुधांशु जी महाराज की जीवनी | Sudhanshu ji Maharaj Biography in Hindi !!
असली नाम: श्री सुधांशु जी
उपनाम: सुधांशु महाराज
व्यवसाय: Vishwa Jagriti Mission के फाउंडर
जन्मदिन: 2 मई 1955
जन्मस्थान: हरिपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
राशिनाम: कुंभ
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भरतीय
शौक: पढ़ना
घर: हरिपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
पता: नई दिल्ली
सुधांशु जी महाराज की शिक्षा | Sudhanshu Ji Maharaj Education in Hindi !!
स्कूल: गुरुकुल
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: यूनिवर्सिटी
शैक्षिक योग्यता: स्नातक (फिलोसोफी द्वारा)
सुधांशु जी महाराज का फॅमिली / परिवार | Sudhanshu Ji Maharaj Family !!
पिता : पता नहीं
माता : पता नहीं
भाई : पता नहीं
बहन : पता नहीं
वैवाहिक स्थिति : शादीशुदा
पत्नी : रिचा सुधांशु
शादी की तारीख : 1978
बच्चे : अर्चिका सुधांशु, ऋतम्भरा चौहान
सुधांशु जी महाराज की कुल संपत्ति !!
जानकारी नहीं
सुधांशु जी महाराज का इतिहास | Sudhanshu Ji Maharaj history in Hindi !!
इनका जन्म हरिपुर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश में हुआ. हरिपुर गंगा और जमुना के बीच स्थित गांव है. ये एक पहाड़ी इलाका माना जाता है जो शिवालिक पर्वत में आता है. इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव से ली बाद में इन्हे गुरुकुल शिक्षा के लिए भेज दिया गया उसके बाद ये अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी भी गए.
जब ये 20 वर्ष के थे तो इन्होने श्री नंदकिशोर से फिलोसोफी की शिक्षा ली हरिद्वार में. बाद में इन्हे एक बहुत अच्छा अवसर मिला जंगल के संत से शिक्षा ग्रहण करने के लिए और उसके लिए ये प्रकाशनंदजी से शिक्षा लेना शुरू कर दिया. इन्होने 22 वर्ष की उम्र में अपनी शिक्षा पूर्ण की.
सुधांशु जी ने 1978 के जनवरी में शादी की उसी दौरान इन्हे श्री सदानंदजी महाराज ने इन्हे अपने मैडिटेशन की शिक्षा को जारी रखने की बात कही जो इन्हे काफी पसंद भी आयी. बाद में इन्हे स्वामी मुक्तानंदजी ने प्रोत्साहित किया तब इन्होने 24 मार्च 1991 को विश्व जाग्रति मिशन की स्थापना की.
सुधांशु जी महाराज के रोचक तथ्य | Sudhanshu Ji Maharaj Facts in Hindi !!
# इनका जन्म गंगा और यमुना के बीच स्थित गांव में हुआ.
# इन्हे इनकी पढ़ाई के लिए गुरुकुल भेजा गया.
# बाद में ये यूनिवर्सिटी गए जहां इन्हे जंगल संत द्वारा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला.
# जब इन्होने अपनी शिक्षा पूर्ण कर ली तब इन्होने आर्ट ऑफ़ गिविंग के लिए पुरे भारत को जागरूक करने की कोशिश की.
# इन्हे जब स्वामी मुक्तानंदजी ने प्रोत्साहित किया तो इन्होने विश्व जाग्रति मिशन की स्थापना की.
# इन्होने अपने VJM की स्थापना भगवान राम के जन्मदिन पे की.
# इनकी इस आर्गेनाइजेशन ने करोड़ों लोगों को प्रोत्साहित किया उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए.
# इनकी इस आर्गेनाइजेशन की 65 ब्रांच है, २२ वृद्ध आश्रम हैं और तीन चैरिटी के अस्पताल हैं पुरे विश्व में.
सुधांशु जी महाराज का सम्पर्क विवरण !!
यूट्यूब : @watch?v=3mJN-9j5dko
फेसबुक : @SudhanshuJiMaharaj
ट्विटर : @SudhanshujiM
फ़ोन नंबर : 28345656
मैसेंजर : @m.me/SudhanshuJiMaharaj
ईमेल आईडी : [email protected]
इंस्टाग्राम : @pujya_sudhanshuji_maharaj
विकिपीडिया : @wiki/Sudhanshu_Ji_Maharaj
Website: www.sudhanshujimaharaj.net