You are currently viewing लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय !!

लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय !!

लालू प्रसाद यादव कौन हैं !!

लालू प्रसाद यादव बिहार के भारतीय राजनीतिज्ञ हैं साथ ही ये राष्ट्रीय जनता दल के प्रेसिडेंट और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रेल मंत्री हैं. साथ ही संसद के पूर्व सदस्य भी थे. ये राजनीती में अपने कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी से आये जिसमे ये छात्रों के नेता थे और बाद में इन्होने मात्र 29 वर्ष की आयु में लोक सभा का चुनाव लड़ा. 1990 में ये बिहार के मुख्यमंत्री बने और 1997 में इन्हे कुछ भरस्टाचार के आरोपों के कारण स्तीफा देना पद गया. 1997 से 2005 तक इनकी पत्नी राबड़ी देवी  मुख्यमंत्री बनी. बाद में इनकी पार्टी विधानसभ में एक मजबूत पार्टी के रूप में तब उत्तरी जब इनकी पार्टी को नीतीश कुमार की पार्टी के द्वारा समर्थन मिला लेकिन बाद में 2017 में नितीश ने अपना समर्थन बापस ले लिया जिसके बाद लालू प्रसाद, इनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को चारा घोटाले के तहत कानूनी हिरासत में ले लिया गया.

लालू प्रसाद यादव की जीवनी | Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi !!

असली नाम: लालू प्रसाद यादव

उपनाम: लालू

व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ

राजीनीति पार्टी: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी, 1977)

जन्मदिन: 11 जून 1948

जन्मस्थान: फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार, भारत

उम्र: 11 जून 1948 से अभी तक

राशि नाम: मिथुन

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार, भारत

पता: फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार, भारत

शौक: लोक संगीत सुनना, ग्रामीण नृत्य करना, किताबें पढ़ना, खाना बनाना

पसंदीदा नेता: स्वयं

खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन

लालू प्रसाद यादव जाति (Caste)  : अहीर

लालू प्रसाद यादव family photo

लालू प्रसाद यादव Body Measurement !!

लम्बाई: 5’7”

बजन: 80 Kg

शरीर माप: छाती: 38 इंच, कमर: 34 इंच, बाइसेप्स: 13 इंच

बालों का रंग: सफ़ेद

आँखों का रंग: काला

लालू प्रसाद यादव की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: बिहार मिलिट्री पुलिस नं.-5 मिडिल स्कूल, गोपालगंज, बिहार

कॉलेज: बी एन कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय, पटना, बिहार

शैक्षिक योग्यता  कला स्नातक और विधि-स्नातक

लालू प्रसाद यादव का परिवार (family) !!

पिता: कुंदन राय

माता: मराछिया देवी

बहन: जानकारी नहीं

भाई: पांच भाई

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पत्नी: राबड़ी देवी (नेता)

शादी की तारीख: 1 जून 1 9 73

शादी की जगह: जानकारी नहीं

लालू प्रसाद यादव के कितने बच्चे हैं !!

लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चे हैं.

 बेटे : तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव

बेटियां: मिशा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा, रागिनी , धन्नू , हेमा और लक्ष्मी

लालू प्रसाद यादव कुल संपत्ति !!

2 करोड़ रुपए लगभग (दर्शाई हुई).

लालू प्रसाद यादव की पसंदीदा चीजें !!

भोजन: लिट्टी चोखा, सत्तू

अभिनेता: अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा

लालू प्रसाद यादव के पिछले कार्य काल !!

# इन्होने अपने राजनीती करियर अपने कॉलेज के समय में ही शुरू कर दिया था और ये सबसे कम उम्र के लोकसभा सदस्य थे.

# इन्होने 1977 में 29 वर्ष की आयु में लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता।

# 1980 से 1989 तक ये बिहार विधान सभा के सक्रीय सदस्य के रूप में कार्यरत थे.

# 1989 में ये बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता, सार्वजनिक उपक्रम समिति के संयोजक, पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष के लिए चुने गए.

# 1990 से 1995 तक बिहार विधान परिषद् के सदस्य थे.

# उसके बाद इन्हे 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री बनने का शौभाग्य प्राप्त हुआ.

# फिर 1995 से 1998 तक विधान सभा के सदस्य थे.

# 1997 में राष्ट्रिय जनता दल का गठन नितीश कुमार की पार्टी के साथ हुआ.

# वर्ष 2004 में भारतीय रेल मंत्री के रूप में चुने गए.

# वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए.

लालू प्रसाद यादव family photo

लालू प्रसाद यादव का इतिहास | Lalu Prasad Yadav History in Hindi !!

# इनका जन्म फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार, भारत में हुआ. इनके पिता कुंदन राय और माता मराछिया देवी थी.

# इन्होने अपनी प्राम्भिक शिक्षा अपने गांव से ही ली बाद में ये अपने स्नातक के लिए पटना यूनिवर्सिटी आ गए.

# जहां ये छात्र नेता भी बने.

# 1977 में इन्होने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और उसमे ये सफल भी हुए.

# उनके बाद इनका राजनैतिक करियर शुरू हो गया.

लालू प्रसाद यादव के रोचक तथ्य | Lalu Prasad Yadav Facts in Hindi !!

# लालू जी को खुद इनकी सही जन्म तिथि का अनुमान नहीं है इस लिए उन्होंने अपने शैक्षिक दस्तावेजों में एक दिनांक डलवाया है जिसके द्वारा इनके जन्म का अनुमान लगाया जाता है.

# इनकी पत्नी रावड़ी देवी स्वयं बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

# लालू भी मुख्यमंत्री व भारतीय रेल मंत्री रह चुके हैं.

# इनके 9 बच्चे हैं.

# लालू ने सबसे पहले अपना खर्चा चलाने के लिए पहली नौकरी पटना के बिहार वेटनरी कॉलेज में एक क्लर्क के रूप में की।

# इन्होने 1977 में जनता दल नामक पार्टी से खुद को अलग कर के खुद की नई पार्टी का निर्माण किया जिसका नाम राष्ट्रिय जनता दल था.

# जब ये अपने कॉलेज में थे तब ये मात्र 22 वर्ष के थे उस समय इन्होने राजनीती में अपना पहला कदम रखा था.

# जिसमे ये पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बने.

# कुछ आपातकालीन परिस्थितियों के कारण इन्हे और इनके कुछ साथी नेताओं को जेल में रखा गया उस समय इनकी बड़ी पुत्री का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होने मीसा रखा जो आंतरिक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम के ऊपर रखा गया था.

# इन्होने पहली बार 1977 में लोक सभा का चुनाव लड़ा और लोक सभा के सदस्य बने.

# कुछ बात उड़ते उड़ते आई थी की लालू प्रसाद को फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने प्रधान मंत्री बनने योग्य बताया था.

# 2004 में एक बॉलीवुड फिल्म आई पद्मश्री लालू प्रसाद यादव जिसमे इन्होने अतिथि के रूप में अपना रोले निभाया.

# इनके बेटे तेजस्वी यादव एक मध्यम गति के गेंदबाज हैं जो झारखण्ड से खेलते हैं. जो 2012 में आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सेलेक्ट हुए थे.

# एक बार की बात है इंहोने पेड़ के नीचे लोक-अदालत का प्रबंध कर खुले में एक सीमेंट के प्लेटफार्म पर, गांव की चौपाल तर्ज पर कैबिनेट की बैठक की।

# इन्होने 1989 में एक दंगे के दौरान मुसलमानो का विश्वास जीत लिए और मुस्लमान के सारे वोट अपनी तरफ कर लिए जो कांग्रेस के लिए वोट बैंक था.

# 2005 के चुनाव में मुसलमानों का भरोसा जीतने के लिए इन्होने एक व्यक्ति ओसामा बिल लादेन बनाया और अमेरिका के खिलाफ भाषण भी दिया.

# इन्हे मीडिया में मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं.

# ये किसी न किसी प्रकार से सुर्ख़ियों में रहते ही हैं.

लालू प्रसाद यादव का संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Lalu_Prasad_Yadav

ट्विटर : @laluprasadrjd

फेसबुक : @laluprasadrjd

इंस्टाग्राम : Click Here

Website: rjd.co.in

मैसेंजर : m.me/laluprasadrjd

यूट्यूब : @watch?v=dCz5P2wpCzo

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : [email protected]

अरुण जेटली का जीवन परिचय

लालू प्रसाद यादव इंटरव्यू वीडियो !!

.

लालू प्रसाद यादव

 

लालू प्रसाद यादव

 

लालू प्रसाद यादव

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply