You are currently viewing उर्जित पटेल का जीवन परिचय !!

उर्जित पटेल का जीवन परिचय !!

उर्जित पटेल कौन है !!

उर्जित रविंद्र पटेल (उर्फ़: उर्जित पटेल) एक अर्थशास्त्री हैं जो इस समय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर के रूप में नियुक्त हैं. ये भारत के 24वें गवर्नर हैं रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के. इन्होने ऑफिस सितम्बर 2016 को ज्वाइन किया था एक गवर्नर के रूप में. इससे पहले ये डेपुटी गवर्नर के पद पे कार्यरत थे. उस समय ये मॉनेटरी पॉलिसी, इकनोमिक पालिसी रिसर्च, स्टेटिस्टिक्स, इनफार्मेशन मैनेजमेंट, डिपॉजिट इन्शुरन्स, कम्युनिकेशन राइट्स आदि मामलो को संभालते थे. इन्हे रघुराम राजन के बाद नियुक्त किया इन्हे इस पद पे 4 सितम्बर 2016 को नियुक्त किया गया था.

उर्जित पटेल की जीवनी | Urjit Patel Biography in Hindi !!

असली नाम: उर्जित आर पटेल

उपनाम: डॉ. पटेल

व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ

राजीनीति पार्टी: अर्थशास्त्री

जन्मदिन: 28 अक्टूबर 1963

जन्मस्थान: नैरोबी

उम्र: 28 अक्टूबर 1963 से अभी तक

राशि नाम: वृश्चिक

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: नैरोबी , केन्या

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

शौक: पढ़ना, लिखना, घूमना

खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन

उर्जित पटेल की जाति क्या है | Urjit Patel Caste !!

पटेल

उर्जित पटेल Body Measurement !!

लम्बाई: 5’10”

बजन: 75 Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

उर्जित पटेल की जीवनी | Urjit Patel Biography in Hindi !!

उर्जित पटेल की शिक्षा | Urjit Patel Education !!

स्कूल: वीजा ओसवाल प्राइमरी स्कूल और जम्हूरी हाई स्कूल, नैरोबी

कॉलेज: लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन, यूनाइटेड किंगडम (बीए), यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम (एम फिल), येल विश्वविद्यालय, कनेक्टिकट, यूएसए (अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट)

शैक्षिक योग्यता: स्नातक लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन, एम फिल यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड, अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट येल विश्वविद्यालय, कनेक्टिकट, अमेरिका

उर्जित पटेल का परिवार | Urjit Patel family !!

पिता: रविंद्र पटेल

माता: मंजुला पटेल

बहन: 1

भाई: नहीं पता

उर्जित पटेल की शादी: अविवाहित

पत्नी: कोई नहीं

शादी की तारीख: कोई नहीं

शादी की जगह: कोई नहीं

बच्चे: कोई नहीं

उर्जित पटेल का इतिहास | Urjit Patel History in Hindi !!

# उर्जित पटेल का जन्म नैरोबी केन्या में हुआ. इनकी माता मंजुला पटेल और पिता रविंद्र पटेल हैं. इनके पूर्वज महुधा गांव जिला खेड़ा, गुजरात में रहते थे बाद में ये लोग केन्या शिफ्ट हो गए. इनके पिता रैक्सो प्रोडक्ट्स लिमिटेड नामक केमिकल फैक्ट्री चलते थे नैरोबी में.

# इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा वीजा प्राइमरी स्कूल से ली बाद में ये जम्हूरी हाई स्कूल नैरोबी गए अपनी आगे की पढ़ाई के लिए. इन्होने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में अपनी स्नातक की शिक्षा ली। बाद में इन्होने लिनक्रे कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मफ़िल M. Phil. की डिग्री ली.

# इन्होने येल यूनिवर्सिटी से 1990 में अपनी पीएचडी की अर्थशास्त्र से.

# ये अपने ट्रांजीशन पीरियड के दौरान आईएमएफ इंडिया डेस्क में थे और इन्हे देश के कार्य हेतु 1992-1995 तक वहां नियुक्त रखा गया.

# 2009 में ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में वह एक अनिवासी वरिष्ठ फेलो भी रहे हैं.

उर्जित पटेल की जीवनी | Urjit Patel Biography in Hindi !!

उर्जित पटेल के रोचक तथ्य | Urjit Patel Facts in Hindi !!

# इनका जन्म भारत में नहीं बल्कि केन्या में हुआ.

# ये एक गुजराती परिवार से हैं इनके पिता एक बिजनेसमैन थे.

# इनके दादा जी पहले गुजरात में रहते थे लेकिन बाद में पुरे परिवार के साथ केन्या शिफ्ट हो गए.

# 1990 में इन्होने येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट पूरा किया.

# इन्हे केन्याई नागरिक के रूप में International Monetary Fund के लिए भी चुना गया.

# इन्होने 1990 से 1995 तक International Monetary Fund में भारत, अमेरिका और म्यांमार, बहामस डेस्क पर काम करने का मौका मिला.

# उर्जित को एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, बैंकर और सलाहकार की छवि में लोगों द्वारा सराह जाता है.

# जब इन्होने 1996-1997 में, अपने दो साल का प्रतिनियुक्ति आईएमएफ से पूरा किया उसके बाद इन्हे भारतीय रिजर्व बैंक में कार्य करने का अवसर मिला. इन्होने शुरुआती ३ तीन साल 1998 से 2001 तक भारत के वित्त मंत्रालय को संभाला एक सलाहकार बन के.

# जब इनका रहना भारत में हुआ उसके बाद इन्होने गुजराती और हिंदी सीखी.

# वर्ष 2013 में इन्होने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था जिसे स्वीकृत मनमोहन सिंह की सिफारिश पे किया गया था.

# उसके बाद ये भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर के रूप में चुने गए.

# 4 सितंबर 2016 को ये गवर्नर नियुक्त किये गए.

# ये अपनी माँ के साथ एक छोटे से घर में मुंबई में रहते हैं.

# इनके दोस्तों का अपना ही समूह है जिसे “jolly fellow” कहते हैं.

# इन्होने शंघाई में ब्रिक्स बैंक के अध्यक्ष के पद के प्रस्ताव को मना कर दिया था.

उर्जित पटेल संपर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Urjit_Patel

ट्विटर : @urjitpatelrbi

फेसबुक : @UrjitPatelRBIGovernor

इंस्टाग्राम : Click Here

Website: urjitpatelrbigovernor.in

मैसेंजर : m.me/UrjitPatelRBIGovernor

यूट्यूब : @watch?v=TY7D7qntqdg

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

उर्जित पटेल इंटरव्यू वीडियो !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply