You are currently viewing हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय !!

हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय !!

हनुमान बेनीवाल कौन है !!

हनुमान बेनीवाल एक विधायक है खींवसर, नागौर से और साथ ही ये राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ये पहले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हुआ करते थे लेकिन कुछ कारणों से इन्होने पार्टी को छोड़ दिया और अपनी अलग पार्टी बनाई. कहा जाता है कि इन्होने कांग्रेस पार्टी के साथ हाथ मिला के भाजपा को धोखा दिया था जिसके कारण इन्हे भाजपा पार्टी से निकाल दिया गया था. इन्होने अपनी एक अलग पार्टी बनाई है.

अब ये किसानों और दलितों के लीडर बनने का दाबा करते हैं और साथ ही युवा के साथ खुद को खड़ा दिखाते हैं. इन्हे राजस्थान में काफी प्यार और सम्मान मिला है. ये खुद को कांग्रेस और भाजपा का सबसे बड़ा ओप्पोसिशन मानते हैं.

इन्होने राजस्थान में कई रैली भी निकाली जैसे की “किसान हुंकार रैली“ जिसमे इन्हे राजस्थान का काफी सपोर्ट मिला और इनकी रैली में लाखों की संख्या में लोग भागीदार बने. इन्होने ऐसी कई रैली निकाली जो नागौर, राजस्थान से थी. इनकी इन रैलिओं ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा सबसे बड़ी रैली का और बार बार इन रैलिओं का आयोजन किया जिसमे इन्हे काफी प्यार और सम्मान मिला.

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल जीवनी | Hanuman Beniwal Biography in Hindi !!

असली नाम: हनुमान बेनीवाल

जन्मदिन: 2 मार्च 1972

जन्मस्थान: बरंगांव, नागौर, राजस्थान

आयु: 2 मार्च 1972 से अभी तक

राशि: कर्क

धर्म: हिंदू

गृहनगर: बरंगांव, नागौर, राजस्थान

व्यवसाय: विधायक

राजनीतिक दल: राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी

राष्ट्रीयता: भारतीय

हनुमान बेनीवाल का परिवार | Hanuman Beniwal Family !!

पिता: रामदेव बेनीवाल

माता: मोहनी देवी

भाई: पता नहीं

बहन: पता नहीं

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पत्नी: श्री मती कनिका बेनीवाल

बच्चे: दिया, आशुतोष

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल का इतिहास | Hanuman Beniwal History in Hindi !!

इनका जन्म 2 मार्च 1972 को बरंगों, नागौर, राजस्थान में हुआ. इनके पिता स्वर्गीय रामदेव बेनीवाल और माता मोहनी देवी हैं. इनकी पूरी पढ़ाई राजस्थान से ही हुई. इन्हे छोटे से राजनीती में जाने का शौक था और जब इन्होने राजनीती में कदम रखा तो इनका पहला कदम भाजपा के साथ था. बाद में २०१३ में भाजपा ने इन्हे अपनी पार्टी से निकाल दिया जिसके लिए इनपे आरोप था कि ये कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं और साथ ही भ्र्स्टाचार भी.

हनुमान बेनीवाल के रोचक तथ्य | Hanuman Beniwal Facts in Hindi !!

# ये अपने जिले नागौर के सबसे अच्छे नेता बनने में सफल हुए और अपनी इंडिपेंडेंट पार्टी से असेंबली इलेक्शन को भी अपने नाम करते हुए भाजपा और बसपा दोनों को अच्छी सिक्स्त दी.

# इन्होने 2013 के चुनाव को जीतते हुए भाजपा को 23020 वोटों से हराया और 2008 के चुनाव में 24443 वोटों से बसपा को हराया।

# ये अपनी खुद की पार्टी को बनाने से पहले भाजपा के सदस्य हुआ करते थे लेकिन इनपे कुछ आरोप लगने के कारण भाजपा पार्टी ने इन्हे अपनी पार्टी से निकाल दिया था.

# महारानी बालिका महाविद्यालय में हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पे भ्र्स्टाचारी होने के आरोप लगाए और राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत से राजे के खिलाफ एक्शन लेने को कहा.

# हनुमान बेनीवाल को जाट राजनेता के रूप में राजस्थान में अच्छे से जाना जाता है. ये राजस्थान के हावी नेताओं में से एक हैं.

# एक बार इनपे राजस्थान के जयपुर में हमला हुआ था जिसमे राजपूत करनी सेना का हाथ था लेकिन मीडिया ने कहा की हमलावरों को पहचाना नहीं जा पाया. बात उस समय की है जब ये अपने दो दोस्तों के साथ अपनी SUV कार से जयपुर से नागौर जा रहे थे उस दौरान रोड ट्रैफिक लगा और ३०-४० लोगों ने इनकी गाड़ी पे हमला कर दिया जिससे इनकी गाड़ी के दरवाजे और खिड़कियां टूट गयी लेकिन तब तक जाम हट गया और उन्हें वहां से भागना पड़ा.

# इन्होने कैबिनेट मंत्री यूनुस खान पे आरोप लगाया कि वो गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का साथ दे रहे हैं. और साथ ही ये आरोप भी लगाया की इन्होने ही आनंदपाल को जेल से भागने में मदद की

हनुमान बेनीवाल सम्पर्क विवरण !!

फेसबुक: @HanumanBeniwalOfficial

विकिपीडिया: @wiki/Hanuman_Beniwal

ट्विटर: @hanumanbeniwal

यूट्यूब: @channel/UCoQcL7eGvx8462O3-Jef-Cg

हनुमान बेनीवाल फ़ोन नंबर: 08038380077

मैसेंजर: m.me/HanumanBeniwalOfficial

ईमेल आईडी: [email protected]

हनुमान बेनीवाल फोटो गैलरी | Hanuman Beniwal Images !!

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply