You are currently viewing अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय !!

अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय !!

अरविंद केजरीवाल कौन है !!

अरविन्द केजरीवाल एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व ब्यूरोक्रेट हैं. अरविन्द फरबरी 2015 से दिल्ली के मुख्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले ये दिसंबर 2013 से फरबरी 2014 तक दिल्ली के मुख्य मंत्री थे. इनकी पार्टी आम आदमी पार्टी है जिन्होंने 2015 में दिल्ली असेंबली चुनाव जीत के दिल्ली में अपनी सत्ता बनाई. दिल्ली के मुख्य मंत्री बनने से पहले ये अन्ना हजारे के साथ कई आंदोलन में साथ थे जिसके बाद इन्होने दिल्ली वासियों का दिल जीत लिया बाद में इन्हे मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला.

अरविंद केजरीवाल की जीवनी | Arvind Kejriwal Biography in Hindi !!

असली नाम: अरविन्द केजरीवाल

उपनाम: जानकारी नहीं

व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ

राजीनीति पार्टी: आम आदमी पार्टी

जन्मदिन (Date of Birth) : 16 अगस्त 1968

जन्मस्थान (Birth Place) : सिवनी, जिला भिवानी, हरियाणा, भारत

उम्र: 16 अगस्त 1968 से अभी तक

राशि नाम: सिंह

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: सिवनी, जिला भिवानी, हरियाणा, भारत

पता: 87 Block, B.K.Dutt Colony New Delhi- 110001, भारत

शौक: पढ़ना, लिखना, योग, गाने सुनना, फिल्म देखना

पसंदीदा नेता: अन्ना हज़ारे

खाने की आदत: वेजटेरियन

जाति (Caste) : वैश्य

अरविंद केजरीवाल परिवार माता, पिता
अरविंद केजरीवाल परिवार

 

अरविंद केजरीवाल की भौतिक अवस्था !!

लम्बाई: 5’6”

बजन: 64 Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

अरविंद केजरीवाल की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: कैंपस स्कूल हिसार, हरियाणा और क्रिस्चियन मिशनरी हौली चाइल्ड स्कूल सोनीपत, हरियाणा

कॉलेज/ यूनिवर्सिटी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर

शैक्षिक योग्यता: इंजीनियरिंग (मैकेनिकल में)

अरविंद केजरीवाल का परिवार (family) !!

पिता (Father) : गोबिंद राम केजरीवाल (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)

माता (Mother) : गीता देवी

बहन (Sister) : रंजना (डॉक्टर)

भाई (Brother) : मनोज केजरीवाल (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पत्नी (Wife) : सुनीता केजरीवाल

शादी की तारीख: 1995 में

शादी की जगह: हरियाणा

बच्चे: पुलकित (बेटा) और हर्षिता (बेटी)

अरविंद केजरीवाल का पुरस्कार (Awards) !!

अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर (Signature) !!

अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर

अरविंद केजरीवाल की बेटी का फ़ोटो !!

हर्षिता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के पिछले कार्य काल !!

# नवम्बर 2012 में इन्होने आम आदमी पार्टी की नींव रखी.

# 2013 में इन्होने शिला दीक्षित को 25,864 वोट्स से हरा के दिल्ली के मुख्य मंत्री बने.

# 28 दिसम्बर 2013 को इन्होने मुख्य मंत्री की शपथ ली.

# मार्च 2014 में इन्होने इस्तीफ़ा दे दिया मुख्यमंत्री पद से. जिसके बाद दिल्ली राष्ट्रपति शाषन के अंदर हो गयी थी.

# 2014  में ये वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोक सभा चुनाव में खड़े हुए और भारी मात्रा के वोटों से हरे.

# 2015 में ये दोबारा दिल्ली के मुख्य मंत्री बने इन्होने वहां 70 में से 67 सीट पे अपना कब्जा किया।

अरविंद केजरीवाल का इतिहास | Arvind Kejriwal History in Hindi !!

# अरविंद केजरीवाल का जन्म एक मध्यम श्रेणी के पढ़े लिखे परिवार में हुआ. इनका पूरा परिवार सिवनी, जिला भिवानी, हरियाणा रहता था. इनके पिता गोबिंद राम केजरीवाल और माता गीता देवी थी. ये अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे थे.

# इनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जिन्होंने अपनी पढ़ाई बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मेसरा से पूरी की. इन्होने अपना ज्यादातर बचपन ग़ज़िआबाद, हिसार और सोनीपत में बिताया।

# इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कैंपस स्कूल, हिसार और उसके बाद क्रिस्चियन मिशनरी हौली चाइल्ड स्कूल सोनीपत से पूरी की.

# 1985 में इन्होने IIT JEE एग्जाम में पूरी इंडिया में 563 रैंक पाई जिसके बाद इन्होने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की. वहां इन्होने अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा की बाद में सबसे पहले इन्हे टाटा स्टील में नौकरी मिली और इन्हे जमशेदपुर भेजा गया.

# साथ ही इन्होने बाद में सिविल सर्विस की भी तैयारी की. इन्होने कुछ समय अपना कोलकाता में बिताया जिस दौरान इनकी मुलाकात मदर टेरेसा से हुई.

अरविंद केजरीवाल  के रोचक तथ्य (Facts) !!

# इनके पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग थे.

# इन्होने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की.

# इनकी पत्नी इन्हे सिविल सर्विस की ट्रेनिंग के दौरान मिली थी.

# इनकी पत्नी सिविल सर्विस में हैं.

# ये शुद्ध शाकाहारी हैं और ये रोजाना योग भी करते हैं.

# इन्होने अपनी सिविल सर्विस की परीक्षा एक बार में ही क्लियर कर ली थी.

# ये मदर टेरेसा से मिल चुके हैं.

# इनके एक कॉलेज के दोस्त ने बताया की केजरीवाल गरीब बच्चो को फ्री में टूशन देते थे.

#  इन्हे 2006 में Ramon Magsaysay अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है.

# इन्होने अपनी अवार्ड की सारी धनराशि एक NGO को दे दी थी.

# जब ये IRS के रूप में कार्य कर रहे थे तो इन्होने एक चपरासी को रोक के खुद मेज साफ की.

# इन्होने अपनी IRS की नौकरी से स्तीफा दे दिया था क्यूंकि ये समाज के लिए कुछ करना चाहते थे.

# न ये अपना जन्मदिन मनाते हैं नाही अपने बच्चों का.

# 2011 में ये अन्ना हज़ारे के आंदोलन में साथ थे. जो उन्होंने जन लोकपाल बिल के लिए छेड़ा था.

# बाद में इन्होने और इनके साथ IAC के और सदस्यों ने राजनीती में आ के भ्र्ष्टाचार को खत्म करने लिए पहल की. जिसमे किरण बेदी, अन्ना हज़ारे आदि भी शामिल थे.

# इन्हे कई बार पेपर को चेक करने की आदत है और जब जन लोकपाल बिल लागु करने की बात हुई थी तो इन्होने उसे 100 बार चेक किया था.

# ये जन लोकपाल बिल बनाने वाली टीम के मुख्य सदस्य थे.

# ये जल्दी गुस्सा नहीं करते हैं. और जब इन्हे गुस्सा आता है तो ये बात न करना पसंद करते हैं.

# एक बार इनकी कार चोरी हो गयी थी उसके बाद इन्हे इनके दोस्त ने वही कार गिफ्ट की. और इनकी वो कार ग़ज़िआबाद में पाई गयी थी.

अरविंद केजरीवाल संपर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Arvind_Kejriwal

ट्विटर : @ArvindKejriwal

फेसबुक : @AAPkaArvind

इंस्टाग्राम : Click Here

Website: www.aamaadmiparty.org

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब :Click Here

कांटेक्ट नंबर :Click Here

ईमेल आईडी : [email protected]

लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय

अरविंद केजरीवाल फोटो गैलरी !!

अरविंद केजरीवाल family

 

अरविंद केजरीवाल

 

अरविंद केजरीवाल

 

अरविंद केजरीवाल

 

अरविंद केजरीवाल

 

अरविंद केजरीवाल इंटरव्यू वीडियो !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply