You are currently viewing अरुण जेटली का जीवन परिचय !!

अरुण जेटली का जीवन परिचय !!

अरुण जेटली कौन है !!

अरुण जेटली एक भारतीय राजनेता और कानूनी अधिवक्ता हैं ये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के तहत वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री हैं साथ ही भारत की मजबूत पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं. इन्होने अटल बिहारी बाजपाई जी के कार्यकाल में भी वित्त और कॉर्पोरेट मामलों को संभाला है और नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कुछ समय के लिए रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है. ये दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं. इनका कार्यकाल हमेशा प्रसंसनीय रहा है.

अरुण जेटली की जीवनी | Arun Jaitley Biography in Hindi !!

असली नाम: अरुण जेटली

उपनाम: जानकारी नहीं

व्यवसाय: भारतीय पॉलिटिशियन और कानूनी वकील

राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी

जन्मदिन: 28 दिसंबर 1952

जन्मस्थान: नई दिल्ली, भारत

उम्र: 28 दिसंबर 1952 से अभी तक

राशि नाम: मकर

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: नई दिल्ली, भारत

पता: नई दिल्ली, भारत

शौक: पढ़ना, लिखना

पसंदीदा नेता: अटल बिहारी बाजपेई

खाने की आदत: वेजटेरियन

अरुण जेटली की जाति क्या है | Arun Jaitley Caste !!

पंजाबी ब्राह्मण

अरुण जेटली की भौतिक अवस्था | Arun Jaitley Body Measurement !!

लम्बाई: 5’7”

बजन: 64 Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

अरुण जेटली की शिक्षा | Arun Jaitley Education !!

स्कूल: सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली

कॉलेज/ यूनिवर्सिटी: श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी

शैक्षिक योग्यता: बी कॉम, लॉ

अरुण जेटली

अरुण जेटली का परिवार | Arun Jaitley family !!

पिता: महाराज किशन जेटली (वकील)

माता: रतन प्रभा जेटली

बहन: मधु भार्गवा

भाई: कोई नहीं

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पत्नी: संगीता जेटली

शादी की तारीख: 24 मई 1982

शादी की जगह: दिल्ली

बच्चे: रोहन जेटली (बेटा) और सोनाली जेटली (बेटी)

अरुण जेटली कुल संपत्ति | Arun Jaitley Net Worth !!

INR 6.9 करोड़

अरुण जेटली की सैलरी | आय !!

INR 1.4 Lakh

अरुण जेटली के पिछले कार्य काल !!

# इन्होने 1977 में जन संघ को ज्वाइन किया. साथ ही उसी वर्ष ABVP के सेक्रेटरी और प्रेजिडेंट बने दिल्ली से.

# 1980 में ये युवा भाजपा लोगों के प्रेसिडेंट बने.

# 1991 से भाजपा के नेशनल एग्जीक्यूटिव के सदस्य बने.

# 1999 से ये भाजपा के भाषण देने योग्य और भाजपा के लिए बोलने योग्य बन गए.

# और अटल बिहारी बाजपाई के सरकार में ये 13 अक्टूबर 1999 से वित्त मंत्री बने.

# बाद में राम जेठमालानी के स्तीफा के बाद इन्हे लॉ जस्टिस और कम्पनी अफेयर्स का भी मंत्री पद संभालने को दिया गया.

#नवंबर 2000 में ये लॉ, जस्टिस, कम्पनी अफेयर्स और शिपिंग के लिए कैबिनेट मंत्री भी बने .

# 1 जुलाई 2002 से ये भाजपा के जनरल सेक्रेटरी बने और भाजपा की तरफ से पुरे देश में बोलने का पद भी मिला.

# 29 जनवरी 2003 को इन्हे लॉ, जस्टिस एंड कॉमर्स, इंडस्ट्री मिनिस्टर भी बनाया गया.

#3 जून 2009 को इन्हे राज्य सभा में ऑप्पोजीशन लीडर भी चुना गया.

# 26 मई 2014 से इन्हे वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री का पद दिया गया.

अरुण जेटली कहा से सांसद है | अरुण जेटली राज्य सभा !!

उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए चुना गया है.

अरुण जेटली का इतिहास | Arun Jaitley History in Hindi !!

# अरुण जेटली का जन्म नई दिल्ली में हुआ इनके पिता एक वकील थे. इनकी स्कूल की शिक्षा इन्होने सेंट जेवियर्स स्कूल दिल्ली से ली उसके बाद इन्होने श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से बी कॉम किया। जिसके बाद इन्होने कानून विश्वविद्यालय से अपनी एलएलबी की डिग्री उत्तीर्ण की।

# ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेता थे दिल्ली यूनिवर्सिटी में और बाद में ये उसके प्रेसिडेंट बन गए. इसी दौरान इन्हे कुछ आपातकालीन परिस्थितियों के कारण 19 महीने के लिए कानूनी हिरासत में भी रहना पड़ा था.

# 1973 में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में ये प्रमुख नेता थे. ये मुहीम राज नारायण और जयप्रकाश नारायण द्वारा शुरू की गयी थी. ये साथ ही जय प्रकाश नारायण द्वारा नियुक्त छात्रों और युवा संगठन के संयोजक थे.

# ये नागरिक अधिकार के लिए भी आवाज उठाते थे. इन्होने सतीश झा और स्मुतु कोठारी के साथ पीयूसीएल में भी मदद की. जब ये जेल से बापस आये तो इन्होने फिर जन संघ को ज्वाइन कर लिया.

अरुण जेटली के रोचक तथ्य | Arun Jaitley Facts in Hindi !!

# ये एक बार कॉलेज के समय में 19 महीनो के लिए जेल गए थे.

# इनकी पत्नी संगीता जेटली जम्मू और कश्मीर के फाइनेंस मिनिस्टर गिरधारी लाल डोगरा की बेटी हैं.

# इन्होने अपने कॉलेज के समय से ही भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ना शुरू कर दिया था.

# ये CA बनना चाहते थे.

# सुप्रीम कोर्ट में आने से पहले इन्होने कई हाई कोर्ट में भी काम किया है.

# 1990 में इन्हे सीनियर अधिवक्ता का पद मिला दिल्ली हाई कोर्ट में.

# 1989 में इन्हे सीनियर सॉलिसिटर का पद दिया गया व्.प. सिंह की सरकार के द्वारा.

# इन्होने बोफोर्स स्कैंडल इंवेस्टगेशन के कानूनी दस्ताबेजों खुद काम किया है.

# इनके कई सारे क्लाइंट्स हैं जिसमे लाल कृष्णा अडवाणी और कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

# इन्होने कई कानूनी किताबे भी लिखी हैं.

# इन्होने नरेंद्र मोदी को गुजरात के चुनाव जीतने में भी मदद की है.

# इनके दो भतीजे और भतीजी टीवी जगत के कलाकार हैं.

# इन्होने जून 2009 से अपनी लॉ की प्रैक्टिस बंद कर दी थी.

# ये कई विशाल कम्पनी के मामलों को सुलझा चुके हैं जैसे की कोका कोला, पेप्सिको आदि.

अरुण जेटली संपर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Arun_Jaitley

ट्विटर : @arunjaitley

फेसबुक : @ArunJaitley

इंस्टाग्राम : Click Here

Website: https://www.arunjaitley.com

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : @channel/UChVKt5tuoSgM54E6ojQTTdA

अरुण जेटली का मोबाइल नंबर : 011 2379 4556

ईमेल आईडी : [email protected]

मायावती की जीवनी

अरुण जेटली इंटरव्यू वीडियो !!

अरुण जेटली फोटो गैलरी !!

अरुण जेटली

 

अरुण जेटली

 

अरुण जेटली

 

अरुण जेटली

 

अरुण जेटली

 

अरुण जेटली

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply