You are currently viewing सीताराम येचुरी का जीवन परिचय !!

सीताराम येचुरी का जीवन परिचय !!

सीताराम येचुरी कौन है !!

सीताराम येचुरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो Communist Party of India (Marxist) या भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक नेता हैं. दिनांक 19 अप्रैल 2015 को इन्हे महासचिव के रूप में चुना गया। ये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं और पार्टी के संसदीय समूह के नेता भी रह चुके हैं.

सीताराम येचुरी

सीताराम येचुरी की जीवनी | Sitaram Yechury Biography in Hindi !!

असली नाम: सीताराम येचुरी

उपनाम: जानकारी नहीं

व्यवसाय: राजनीतिज्ञ, स्तंभकार, लेखक और अर्थशास्त्री

राजीनीति पार्टी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)

जन्मदिन (Date of Birth) : 12 अगस्त 1952

जन्मस्थान (Place of Birth) : चेन्नई, तमिलनाडु

उम्र: 12 अगस्त 1952 से अभी तक

राशि नाम: सिंह राशि

धर्म (Religion) : हिन्दू

राष्ट्रीयता (Nationality) : भारतीय

घर: चेन्नई, तमिलनाडु

पता: 29, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली

शौक: पढ़ना, लिखना, यात्रा करना और संगीत सुनना

खाने की आदत: शाकाहारी

जाति (Caste) : ब्राह्मण

सीताराम येचुरी Body Measurement !!

लम्बाई (Height) : 5’8”

बजन : 79 Kg

बालों का रंग : काले और सफेद

आँखों का रंग : काला

सीताराम येचुरी

सीताराम येचुरी की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: ऑल सेंट्स हाई स्कूल, हैदराबाद

कॉलेज/ यूनिवर्सिटी: “सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली”, “जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय”

शैक्षिक योग्यता: स्नातकोत्तर

सीताराम येचुरी का परिवार (family) !!

पिता (Father) : एस.एस. येचुरी

माता (Mother) : कल्पकम् येचुरी

बहन: पता नहीं

भाई: पता नहीं

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पत्नी (Wife) : सीमा चिश्ती येचुरी

बच्चे : 2 (बेटा), अखिला येचुरी (बेटी)

सीताराम येचुरी पुस्तकें (Books) !!

सीताराम येचुरी के पिछले कार्य काल !!

# साल 2005 में राज्य सभा के लिए चुने गए.

# साल 2006 में होम अफेयर्स पर समिति के सदस्य बने.

# उसी वर्ष परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर समिति के अध्यक्ष बने और साथ ही सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य बने.

# उसी वर्ष इन्हे जनसंख्या और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर संसदीय मंच के सदस्य के लिए चुना गया और आचार समिति और व्यवसाय सलाहकार समिति के सदस्य बनाये गए.

# साल 2009 में इन्हे संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य के रूप में चुना गया.

# साल 2010 में, इन्हे भारतीय विश्व मामलों की परिषद का सदस्य बनाया गया.

# साल 2012 में कृषि पर समिति के अध्यक्ष बने.

सीताराम येचुरी के रोचक तथ्य (Facts) !!

# इनका जन्म चेन्नई में एक तेलुगु परिवार में हुआ और इनकी अधिकतर पढ़ाई आंध्र प्रदेश से पूर्ण हुई.

# सीताराम जी 1969 में तेलंगाना आंदोलन के बाद दिल्ली चले गए, जहाँ से उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण की.

# इन्होने अपने स्कूली दिनों में ही कम्युनिस्ट आंदोलन को देखा और उससे प्रभावित हुए.

# इन्होने अपनी CBSE परीक्षा में अखिल भारतीय प्रथम रैंक हासिल कर अपने माता पिता का नाम रौशन किया था.

# साल 1974 में ये स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल हो गए थे.

# ये अपने कॉलेज के समय में एक स्पोर्ट्सपर्सन थे और इन्हे लॉन टेनिस खेलना बहुत पसंद था.

# इन्होने अपनी लॉन टेनिस में अपनी यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट किया था.

# साल 1975 में, इन्होने आंतरिक आपातकाल का विरोध किया था जिसके बाद इन्हे सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। उसके बाद इन्हे जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष के लिए चुना गया था।

# ये यूएएसए की विदेश नीति के एक मजबूत आलोचक हैं और उन्होंने गणतंत्र दिवस पर बराक ओबामा की यात्रा की भी आलोचना की थी.

# इन्हे पहली बार 2005 में राज्य सभा के लिए चुना गया था.

# इन्होने दो शादी की हैं और इनकी पहली पत्नी से इन्हे 2 बेटे और एक बेटी है.

# इनकी दूसरी पत्नी सीमा हैं जो इंडियन एक्सप्रेस की निवासी संपादक हैं.

# इन्होने कई पुस्तकें भी लिखी हैं.

# इनके पिता इंजीनियर और माता सरकारी कर्मचारी थे.

# इन्होने पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग का भी नेतृत्व किया है।

सीताराम येचुरी संपर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Sitaram_Yechury

ट्विटर : @sitaramyechury

फेसबुक : @ComradeSRY

इंस्टाग्राम : Click Here

Website: cpim.org

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : Click Here

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

सीताराम येचुरी फोटो (Images) !!

सीताराम येचुरी

 

सीताराम येचुरी

 

सीताराम येचुरी

 

सीताराम येचुरी

 

सीताराम येचुरी

 

सीताराम येचुरी

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply