सूची
मनु महाराज कौन है !!
मनु महाराज एक भारतीय आईपीएस ऑफिसर हैं, जो भारत के बिहार राज्य से हैं. ये एक कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस ऑफिसर हैं, जो पूरी श्रद्धा के साथ अपना कार्य करते हैं. इनके नेतृत्व में राज्य काफी सुकून के साथ रहता है और अपराधी भी अपराध करने से डरते है. और बाकी पुलिस वाले इनसे प्रेरणा लेते हैं और अपनी जिम्मेदारियां और कर्तव्य पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं.
कुछ समय पूर्व इन्होने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के नियुक्ति घोटाले में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार को इस मामले में दोषी पाते हुए गिरफ्तार किया. ये अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं, इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ये सबसे विश्वसनीय ऑफिसर की श्रेणी में ऊंचा स्थान रखते हैं. जिस शहर या जिला की कानून व्यवस्था को बिगड़ता देखा जाता है, उसी जगह इनकी पोस्टिंग कर दी जाती है. ये एक एनकाउंटर स्पेसिलिस्ट के रूप में भी काफी प्रसिद्ध हैं. ये किसी भी ऑपरेशन के दौरान अपनी टीम को खुद लीड करते हैं. इन्हे बिहार का सिंघम भी कहा जाता है.
मनु महाराज की जीवनी | Manu Maharaj Biography in Hindi !!
असली नाम: मनु महाराज
उपनाम: सिंघम
व्यवसाय: आईपीएस ऑफिसर
जन्मदिन (Date of Birth) : 20 अक्टूबर 1974
जन्मस्थान (Place of Birth) : शिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत
उम्र: 20 अक्टूबर 1974 से अभी तक
राशि नाम: सिंह
धर्म (Religion) : हिन्दू
जाति (Caste) : ब्राह्मण
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: शिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत
पता: बिहार, भारत
शौक: योग
मनु महाराज Body Measurement !!
लम्बाई (Height) : 5’11”
वजन (Weight) : 64 Kg
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: काला
शारीरक माप !!
Chest: 37″
Waist: 30″
Biceps: 13″
मनु महाराज की शिक्षा (Education) !!
स्कूल: शिमला के स्कूल से
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: आईआईटी रुड़की, जवाहर नेहरु विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता: बी.टेक, पर्यावरण में मास्टर डिग्री
मनु महाराज का परिवार (family) !!
पिता (Father) : पता नहीं
माता (Mother) : पता नहीं
बहन (Sister) : पता नहीं
भाई : पता नहीं
वैवाहिक स्थिति : कोई जानकारी नहीं
गर्लफ्रेंड : पता नहीं
पत्नी : पता नहीं
शादी की तारीख : पता नहीं
बच्चे : पता नहीं
मनु महाराज के कुछ रोचक तथ्य | Manu Maharaj facts in Hindi !!
# इनका जन्म शिमला, हिमाचल प्रदेश में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ.
# इनकी प्रारम्भिक शिक्षा शिमला, हिमाचल प्रदेश से ही पूरी हुई और आगे की पढ़ाई के लिए इन्होने इंजीनियरिंग को चुना। क्यूंकि ये पढ़ाई में काफी अच्छे थे, इसलिए इन्हे आसानी से IIT रुड़की में एडमिशन मिल गया. जहां से इन्होने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की.
# फिर इन्होने अपनी आगे के पढ़ाई के लिए पर्यावरण विषय को चुना और उसमे अपना परास्नातक दिल्ली के जवाहर नेहरु विश्वविद्यालय से पूर्ण किया.
# क्यूंकि इन्हे देश के लिए कुछ करना था, इसलिए इन्होने अपने कॉलेज के समय ही सिविल सर्विस की तैयारी करना शुरू कर दिया.
# इन्होने साल 2006 में, सिविल परीक्षा को अच्छी रैंक से उत्तीर्ण किया और इन्हे इस परीक्षा में आईएएस रैंक मिली थी लेकिन इन्होने आईपीएस रैंक को चुना। क्यूंकि ये इनका बचपन से ही सपना था.
# इन्हे बिहार का सिंघम कहा जाता है.
# ये अपने किसी भी ऑपरेशन को लीड करते समय अपने पास AK-47 रखते है.
# मनु महाराज नक्सलवादी क्षेत्रों में भी बड़े बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे चुके हैं.
# ये कभी कभी अपने अंडर काम करने वाले पुलिस वालों की परीक्षा भेष बदलकर लेते रहते हैं. और यदि उन्हें सही से काम करते नहीं देखते तो उनके खिलाफ एक्शन भी लेते हैं.
मनु महाराज सम्पर्क सूचना !!
विकिपीडिया : Click Here
ट्विटर : Click Here
फेसबुक : @manu.maharaj.1048
इंस्टाग्राम : Click Here
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : Click Here
मोबाइल नंबर : 9431822965
ईमेल आईडी : Click Here
मनु महाराज फोटो (Images) !!