You are currently viewing निशा मधुलिका का जीवन परिचय !!

निशा मधुलिका का जीवन परिचय !!

निशा मधुलिका कौन है !!

निशा मधुलिका एक भारतीय शेफ, यूट्यूब पर्सनालिटी और रेस्तरां सलाहकार हैं. इनकी खुद की कई वेबसाइट भी हैं, जहाँ ये अपने द्वारा बनाई गयी विभिन्न प्रकार की रेसिपी के विषय में जानकारी देती हैं. ये इंडियन एक्सप्रेस, अमर उजाला, टाइम्स ऑफ इंडिया और दैनिक भास्कर में भी अपने फ़ूड कॉलम के लिए जानी जाती हैं.

निशा मधुलिका

निशा मधुलिका की जीवनी | Nisha Madhulika Biography in Hindi !!

असली नाम: निशा मधुलिका

उपनाम: पता नहीं

व्यवसाय: शेफ, यूट्यूब पर्सनालिटी

जन्मदिन (Date of Birth) : 25 अगस्त 1959

जन्मस्थान (Place of Birth) : उत्तर प्रदेश, भारत

उम्र : 25 अगस्त 1959 से अभी तक

राशि नाम : वृश्चिक

धर्म (Religion) : हिन्दू

जाति (Caste) : पता नहीं

राष्ट्रीयता : भारतीय

घर : नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत

पता : नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत

खाने की आदत : शाकाहारी

शौक : कुकिंग, योग

निशा मधुलिका Body Measurement !!

लम्बाई (Height) : 5’3”

वजन (Weight) : 67 Kg

बालों का रंग : काला

शारीरक माप : 36-32-38

आँखों का रंग : काला

निशा मधुलिका की शिक्षा (Education) !!

स्कूल : पता नहीं

कॉलेज / यूनिवर्सिटी : पता नहीं

शैक्षिक योग्यता : स्नातक

निशा मधुलिका का परिवार (family) !!

पिता (Father) : पता नहीं

माता (Mother) : पता नहीं

बहन (Sister) : पता नहीं

भाई (Brother) : पता नहीं

वैवाहिक स्थिति : शादीशुदा

बॉयफ्रेंड : कोई नहीं

पति : एम. एस. गुप्ता

शादी की तारीख : पता नहीं

बच्चे : २ बेटे

निशा मधुलिका कुल संपत्ति (Net worth) !!

7,74,06,340 INR

निशा मधुलिका के कुछ रोचक तथ्य (facts) !!

# निशा मधुलिका भारत के यूट्यूब पर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने घर बैठे खुद को प्रसिद्धि के करोड़पति बना लिया. ये एक भारतीय वेग रेसिपी शेफ हैं. जो भारत में अपने पकवानो और वीडियो के लिए जानी जाती हैं.

# ये खुद का एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसका नाम निशा मधुलिका है, जहाँ इन्होने अभी तक 7.5 से अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़ लिए हैं.

# इनके पति एक टेक इंटरप्रेन्योर हैं, जिनकी ये एकाउंट्स में मदद करती थी.

# पहले ये दिल्ली में रहते थे लेकिन बाद में ये और इनका परिवार नोएडा रहने लगा, जिसके बाद इन्होने अपना कार्य शुरू करने का मन बनाया और यूट्यूब चैनल शुरू किया.

# इन्होने साल 2007 में अपना ब्लॉग “how to cook Indian vegetarian recipes” शुरू किया था.

# इनके बेटे ने इन्हे आगे बढ़ने में मदद की और इनके लिए वेबसाइट बनाई, जिसके बाद इन्हे और भी प्रसिद्धि प्राप्त हुई.

# 2011 में इन्हे यूट्यूब चैनल चलाने का विचार आया.

# इनके यूट्यूब चैनल पर इनके २ बिलियन से भी अधिक व्यूज प्राप्त हैं.

निशा मधुलिका सम्पर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Nisha_Madhulika

ट्विटर : @nishamadhulika

फेसबुक : @nishamadhulika

इंस्टाग्राम : @nishamadhulika_cooks

Website: https://nishamadhulika.com

मैसेंजर : m.me/nishamadhulika

यूट्यूब : @user/NishaMadhulika

मोबाइल नंबर : 011-26486289 

ईमेल आईडी : [email protected]

निशा मधुलिका इंटरव्यू !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!