कार्य की परिभाषा | Definition of Work in Hindi !!
कुछ उत्पादन या किसी चीज को पूरा करने के लिए निर्देशित परिश्रम या प्रयास या श्रम कार्य कहलाता है. कार्य के कई रूप हो सकते हैं, या यूँ कहे तो किसी भी प्रकार का थोड़ा सा भी परिश्रम कार्य कहलाता है. चाहें फिर वह किसी उत्पाद में हो या किसी अन्य क्षेत्र में.
प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी कार्य अवश्य करता है या ऐसे कह सकते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कार्य करता है चाहें वह किसी भी परिस्थिति में करे.