वर्ड पैड की परिभाषा | Definition of Word Pad in Hindi !!
वर्डपैड भी नोटपैड की तरह एक सॉफ्टवेयर है, जिसमे नोटपैड की अपेक्षा अधिक फीचर्स शामिल होते हैं, लेकिन यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड नहीं होता है, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक एडवांस फीचर है माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का, जबकि वर्डपैड इसका न तो भाग है और नाही इतना एडवांस है.
हम इस तरह से समझ सकते हैं, कि जब हमे कुछ साधारण डाक्यूमेंट्स बनाने होते हैं, तब हम वर्डपैड का प्रयोग कर के उसे बना सकते हैं और जब हम कुछ एडवांस चीजों का प्रयोग करते हुए डाक्यूमेंट्स बनाने होते हैं, तो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग करते हैं.
वर्डपैड बहुत पुराण फीचर है, जो काफी समय से कंप्यूटर में है जबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस उसकी अपेक्षा नया है. वर्डपैड का प्रयोग करके हम सिंपल टेक्स्ट/डॉक् फाइल को क्रिएट कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से हम लेटर नोट्स, पोस्टर, आदि बना सकते हैं.
वर्डपैड को windows 95 के बाद के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया गया है, और आज के समय में चल रहे विंडोज जैसे विंडोज 10 में भी इसे देखा और प्रयोग किया जा सकता है.