(हार्डवेयर की परिभाषा) Hardware Definition in Hindi !!

हार्डवेयर की परिभाषा | Definition of Hardware in Hindi !!

हार्डवेयर Computer का एक Machinery भाग होता है जिसे हम छू सकते हैं, जैसे मॉनिटर, एलसीडी, की-बोर्ड, माउस, सी0पी0यू0, यू0पी0एस0, स्पीकर, आदि. इन सभी Machinery Part को मिलाकर ही computer का बाहरी भाग तैयार बनाया जाता है, जिसके जरिये यूजर कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन अर्थात कोई भी इनपुट देता है.

Computer के इन्ही भागों द्वारा Computer की क्षमता का निर्धारण किया जाता है. कंप्यूटर के ज्यादातर Software को चलाने के लिये निर्धारित Hardware की आवश्‍यकता होती है। यदि Software के अनुसार Computer में हार्डवेयर मौजूद नहीं होते है तो Software को Computer में चलाया नहीं जा सकता है जिसके कारण कंप्यूटर कभी भी ठीक से काम नहीं कर सकता है या यूँ कहना भी गलत नहीं होगा की कंप्यूटर बिना हार्डवेयर बन ही नहीं सकता.

हार्डवेयर के प्रकार | Types of Hardware in Hindi !!

  • मॉनिटर : जिस पर आउटपुट शो होता है.
  • माउस : जिसके द्वारा किसी भी कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखने वाली बटन को क्लिक किया जाता है.
  • कीबोर्ड : जिसके द्वारा कंप्यूटर पर कुछ लिखा जाता है.
  • माइक : जिसके द्वारा बोल कर कोई इनपुट कंप्यूटर को दिया जाता है.
  • स्पीकर : जिसके द्वारा आवाज के जरिये आउटपुट मिलता है.
  • CPU : इसके अंदर ही कंप्यूटर के सभी सॉफ्टवेयर होते हैं.
  • यूपीएस : इसके द्वारा कंप्यूटर को बिजली के जाने के बाद भी कुछ देर तक चलाया जा सकता है.
  • एलसीडी : यह आजकल मॉनिटर के स्थान पर प्रयोग किया जाता है, जिसका काम भी मॉनिटर वाला ही होता है बस इसका आकार मॉनिटर की अपेक्षा काफी पतला और हल्का होता है.

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में अंतर 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply