You are currently viewing गेहूं की प्रमुख किस्में नाम की सूची | गेहूं की उन्नत प्रजातियां !!

गेहूं की प्रमुख किस्में नाम की सूची | गेहूं की उन्नत प्रजातियां !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “गेहूं की प्रमुख किस्मों के नाम की सूची” के विषय में बताने जा रहे हैं. वैसे तो दोस्तों विभिन्न प्रकार की गेहूं की किस्मे पायी जाती हैं, लेकिन हम आपको 8 गेंहू की किस्मों के विषय में बताने जा रहे हैं. दोस्तों हम आपको पहले आठवीं और फिर सातवीं, फिर छठी किस्म करते हुए अंत में पहली सबसे अच्छी किस्म के विषय में बताएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

गेहूं की प्रमुख किस्में नाम की सूची | गेहूं की उन्नत प्रजातियां

गेहूं की प्रमुख किस्मों के नाम की सूची !!

# आठवीं किस्म !!

HD-3086

इसकी बिजाई का समय 10 नवम्बर से 10 दिसंबर तक का होता है. यदि किसी कारण से आप लेट हो जाते हैं, तो भी आप इसकी बीजाई कर सकते हैं. ये लगभग 135 से 140 दिन की वैरायटी होती है. ये अक्सर हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पायी जाती है. इसकी मात्रा एक हेक्टेयर में 55 से 60 क्विण्टल तक होती है.

# सातवीं किस्म !!

PBW-502

इसकी बिजाई का सही समय 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक का होता है. ये भी लगभग 135 से 140 दिन तक तैयार होने वाली फसल होती है. ये भी हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, आदि कुछ राज्यों में पायी जाती है. इसकी मात्रा एक हेक्टेयर में 55 से 58 क्विण्टल तक होती है.

# छठवीं किस्म !!

DBW-88

ये छठे नंबर की सबसे अच्छी फसल मानी जाती है, इसका बिजाई समय 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक का होता है और ये भी अन्य किस्मों की तरह 135 से 140 दिन में तैयार होने वाली फसल होती है. ये 55 से 60 क्विण्टल पर हेक्टेयर तक पैदा होता है और ये हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, आदि राज्यों में पाया जाता है.

# पांचवीं किस्म !!

PBW-725

ये पांचवे नंबर की सबसे अच्छी किस्मों में से एक है, जिसका बिजाई समय 1 नवम्बर से 30 नवम्बर होता है और ये 145 से 155 दिनों में तैयार हो जाती है, इसकी पैदावार लगभग एक हेक्टेयर में 60 से 65 क्विण्टल तक हो जाती है. इस फसल को भी हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, आदि राज्यों में पाया जाता है.

# चौथी किस्म !!

HD CSW-18

ये चौथे नंबर की सबसे अच्छी किस्मों में से एक है, जिसका बिजाई समय 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक का होता है और ये 150 से 160 दिनों में तैयार हो जाती है, इसकी पैदावार लगभग एक हेक्टेयर में 60 से 65 क्विण्टल तक हो जाती है. इस फसल को भी हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, आदि राज्यों में पाया जाता है.

# तीसरी किस्म !!

HD-3159

ये तीसरे नंबर की सबसे अच्छी किस्मों में से एक है, जिसका बिजाई समय 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक का होता है और ये 140 से 150 दिनों में तैयार हो जाती है, इसकी पैदावार लगभग एक हेक्टेयर में 60 से 68 क्विण्टल तक हो जाती है. इस फसल को भी हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, आदि राज्यों में पाया जाता है.

# दूसरी किस्म !!

WH-1105

ये किस्म बहुत अच्छी मानी जाती है, जिसका बिजाई समय 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक का होता है और ये 140 से 150 दिनों में तैयार हो जाती है, इसकी पैदावार लगभग एक हेक्टेयर में 60 से 70 क्विण्टल तक हो जाती है. इस फसल को भी हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, आदि राज्यों में पाया जाता है.

# पहली किस्म !!

HD-2967

ये अब्बल नंबर की किस्म मानी जानी जाती है, इसका बिजाई का समय 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक का होता है, ये फसल तैयार होने में लगभग 140 से 150 दिन लेती है. ये भी पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में पायी जाती है. ये 60 से 70 क्विण्टल पर हेक्टेयर की पैदावार देती है. कभी कभी WH-1105 इससे अच्छा प्रदर्शन करती है तो कभी ये, इसलिए ये कहना कहफि मुश्किल हो जाता है, कि इनमे ज्यादा अच्छी किस्म कौन सी है.

गेहूँ की उन्नत खेती Video !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply