वेब ब्राउजर की परिभाषा | Definition of Web Browser in Hindi !!
वेब ब्राउज़र एक प्रकार application software है जिसका उपयोग इन्टरनेट के द्वारा किसी भी वेबसाइट को कहीं पर भी मतलब World Wide Web access करने के लिए किया जाता है| ब्राउज़र एक एप्लीकेशन है जिसका उपयोग web server से HTML कोड को fetch करके execute कराने के लिए होता है|
वेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल web page को display कराने के लिए होता है| वेब ब्राउज़र को हम ब्राउज़र (browser) भी कहते है| वेब ब्राउज़र का प्रयोग इन्टरनेट के द्वारा वेबसाइट के वेब page को access करने के लिए होता है| यह सॉफ्टवेयर किसी भी वेबसाइट या web page को HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) के द्वारा user-readable कोड में translate करके हमारे सामने लाता है, जिसे हम आसानी से समझ लेते हैं.
Server में save अभी जानकारी (जैसे की image, audio, video, text etc.) को user device में display कराने का काम ब्राउज़र का होता है|
Web Browser और Web Server में अंतर