You are currently viewing VLOOKUP और HLOOKUP में क्या अंतर है !!

VLOOKUP और HLOOKUP में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…..जैसा कि हम जब जानते हैं कि Microsoft Excel एक अच्छा spreadsheet software है जो काफी user-friendly है इसलिए अधिकतर लोग इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं. Microsoft Excel की सबसे बड़ी खूबी इसका spreadsheet software feature है जो इसे लोगों के मन में अपने लिए जगह बनाने में काफी सहायक सिद्ध होता है.

अभी कुछ समय पहले पता चला है, कि Microsoft Excel का जो latest version Office 365 आया है उसमे cloud services जैसे कुछ नए feature add हैं. जो इसके spreadsheet software को और powerful बनाता है. Microsoft Excel में लगभग अभी तक 400 से अधिक feature हैं जिन्हे समझना काफी सरल है और उपयोगी भी. इन सभी फीचर के जरिये data analysis manipulations आदि काफी सरल हो जाता है.

अभी इसमें Lookup function लाया गया है, जिसके जरिये अब आराम से row और column की वैल्यू को सर्च किया जा सकता है. Lookup function को दो भागों में बाटा गया है, जैसे कि: VLookup और HLookup. जिनके बारे में आज हम अपने ब्लॉग में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

VLookup क्या है | What is VLookup in Hindi !!

Microsoft Excel में जब किसी वैल्यू या डाटा को सर्च करना होता है तो उसे row या column के रूप में सर्च करते हैं. जब हम डाटा को table में ढूंढ़ना चाहते हैं तो हम VLookup फंक्शन का प्रयोग करते हैं. इसमें जब user VLookup function के जरिये कोई specific information ढूंढ़ना है MS Excel spreadsheet में, तो उस सर्च से जुड़े सभी रिजल्ट शो हो जाते हैं जिसमे information समान row में और दूसरे column में शो की जाती है.

HLookup क्या है | What is HLookup in Hindi !!

हम MS Excel spreadsheet में information को जब table की top row में search करते हैं तो HLookup function डाटा को row से उठाता है, और same column में show कर देता है. क्यूंकि अधिकतर sheet में table vertical होती है, इसलिए information को सर्च करने के लिए VLookup function का प्रयोग अधिक किया जाता है.

Difference between VLOOKUP and HLOOKUP in Hindi | VLOOKUP और HLOOKUP में क्या अंतर है !!
Source : thermomix.club

Difference between VLOOKUP and HLOOKUP in Hindi | VLOOKUP और HLOOKUP में क्या अंतर है !!

# VLookup और HLookup दोनों function हैं MS Excel spreadsheet के. जिसमे VLookup का काम sheet से specific information को Row में show करना होता है और HLookup का काम sheet से specific information को column में show करना होता है.

VLookup function का प्रयोग HLookup function से अधिक होता है.

VLookup function का syntax: VLOOKUP(lookup_value, table_array, col_index_num, [range_lookup]) होता है और HLookup Function का syntax: HLOOKUP( lookup_value, table_array, row_index_num, [range_lookup] ) होता है.

# HLookup function टेबल की top row में से information सर्च करता है और same कॉलम में show करता है जबकि VLookup function टेबल की same row में इनफार्मेशन और next कॉलम में शो कराता है.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी और आपके कितना काम आयी और इससे आपने कितने हद तक सीखा हमे नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये और साथ ही में यदि कोई सवाल या सुझाव भी हो तो हमे बताना न भूले हमे बहुत ख़ुशी होगी आपकी समस्याओं का समाधान कर के.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply