वायरस की परिभाषा | Definition of Virus in Hindi !!
VIRUS का पूरा नाम Vital Information Resources Under Siege है। ये छोटे छोटे Auto execute program हैं. जो कंप्यूटर में प्रवेश करते ही कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली को प्रभावित करने लगता है. इसे हम वायरस कहते हैं.
वायरस एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर के डाटा को खराब करने के लिए होता है. ये कभी कभी डाटा को खत्म या खराब कर देता है और कंप्यूटर की प्रोसेसिंग को स्लो कर देता है. इसे जानबूझकर बनाया गया प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर के बूट से अपने को जोड़ लेता है और कंप्यूटर जितनी बार भी बूट कराया जाता है वायरस उतना ही अधिक फैलता जाता है।