You are currently viewing वेक्टर ग्राफिक्स और रास्टर ग्राफिक्स में क्या अंतर है !!

वेक्टर ग्राफिक्स और रास्टर ग्राफिक्स में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों।….आज का हमारा आलेख है “वेक्टर और रास्टर ग्राफ़िक्स” के ऊपर. जिसमे हम आज ये जानेगे कि “Vector Graphics और Raster Graphics क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. ये दोनों नाम ग्राफ़िक्स से जुड़े हैं. जो अपनी अपनी खुद की महत्वता रखते हैं. लेकिन कुछ लोग दोनों को एक समझने लगते हैं और इनमे अंतर नहीं कर पाते। जिसके कारण वो कई सारी गलतियां कर देते हैं. इसलिए हमने सोचा की आज हम आपको बतायंगे कि “Difference between Vector Graphics and Raster Graphics !!” के बारे में. लेकिन आज का टॉपिक शुरू करने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं क्यूंकि अब आप भी हमारे पाठक बन चुके हैं.

दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

वेक्टर ग्राफिक्स क्या है | What is Vector Graphics in Hindi !!

वेक्टर ग्राफिक्स क्या है | What is Vector Graphics in Hindi !!

Vector Graphics में अलग अलग डॉट्स-पिक्सल्स से नहीं बना होता है. ये raster image से अलग होती है. और इसका लॉजिक भी अलग होता है. वेक्टर ग्राफ़िक्स में control points होते हैं और उनके बीच कर्व होता है. कर्व की वक्रता को गणित के सूत्रों द्वारा हल किया जाता है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि इसके लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर को गणित के पारंगत होना आवश्यक है. लेकिन ये काम ग्राफ़िक एडिटर का है.

सबसे अधिक प्रसिद्ध ग्राफ़िक एडिटर CorelDrow और Adobe Illustrator हैं. वेक्टर ग्राफ़िक्स का मुख्य रूप से प्रयोग ब्राउचर्स, फ्लायर्स और बिज़नेस कार्ड आदि को प्रिंट करने के लिए किया जाता है.

बहुत से ऐसे उत्पाद जिनमें टेक्स्ट, लोगो, डिज़ाइन, प्रतीक आदि होते हैं – वह सब कुछ जिसमें सभी पीच के 18 रंगों के सटीक संचरण की आवश्यकता नहीं होती है, तो वहां उन्हें कर्व द्वारा वर्णित कर सकते हैं. वेक्टर ग्राफिक्स में स्केलिंग को सबसे अच्छा माना गया है क्यूंकि इसके दौरान इमेज की क्वालिटी खराब नहीं होती है.

रास्टर ग्राफिक्स क्या है | What is Raster Graphics in Hindi !!

रास्टर ग्राफिक्स क्या है | What is Raster Graphics in Hindi !!

रास्टर ग्रफिक्स में किसी भी इमेज के एक भाग का आकलन करने पे वो छोटे छोटे पीस (पिक्सल) में दिखता है बिलकुल मुजैक जैसे. रिज़ॉल्यूशन जितना अधिक होगा, पिक्सेल प्रति यूनिट क्षेत्र की संख्या उतनी अधिक होगी।

यदि एक उदाहरण लें तो: कोई इमेज 500x900px की है. जिसमे 500 pixels लंबवत और 900 pixels क्षैतिज हैं. यदि आप इमेज को बढ़ाये बिना स्क्रीन पे देखते हैं तो अधिकतर सामान्य लोग पता नहीं कर पाते की कितने पिक्सल है और उन्हें इमेज पिक्सल के फॉर्म में दिखती भी नहीं हैं. लेकिन यदि वही इमेज आप A4 पेपर पे प्रिंट करते हैं तो इमेज पिक्सल के साथ दिखेगी.

Vector & Raster Graphics Difference in Hindi | वेक्टर ग्राफिक्स और रास्टर ग्राफिक्स में अंतर !!

Difference between Vector Graphics and Raster Graphics in Hindi | वेक्टर ग्राफिक्स और रास्टर ग्राफिक्स में क्या अंतर है !!

# वेक्टर ग्राफिक्स में गणित की कैलकुलेशन के द्वारा इमेज शेप बनती है जबकि रास्टर में पिक्सल बेस्ड इमेज बनती है.

# वेक्टर को किसी भी आकार में scale किया जा सकता है जबकि रास्टर में इमेज का dimension और resolution निश्चित होता है.

# वेक्टर ग्राफिक्स के फाइल फॉर्मेट .ai, .cdr, .svg; आदि है जबकि रास्टर ग्राफिक्स के फाइल फॉर्मेट .jpg, .gif, .png, .tif, .bmp, .psd, आदि हैं.

# वेक्टर ग्राफ़िक्स में उपयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर Illustrator, CorelDraw, InkScape आदि हैं वही रास्टर ग्राफ़िक्स में प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर Photoshop, GIMP, आदि हैं.

# वेक्टर ग्राफिक्स में फाइल का साइज सदैव छोटा होता है जबकि रास्टर ग्राफिक्स में इमेज जितनी बड़ी होती है, फाइल का साइज उतना बड़ा बनता है.

वेक्टर ग्राफिक्स में बिना rasterizing के colors को blend कर सम्भव नहीं होता है जबकि रास्टर ग्राफिक्स में बड़े आराम से कई सारे colors को blend करके painting की जा सकती है.

# वेक्टर ग्राफ़िक्स ड्राइंग के लिए सही होता है और रास्टर ग्राफिक्स पेंटिंग के लिए अच्छा होता है.

# वेक्टर इमेज को रास्टर इमेज में बदलना बहुत आसान है जबकि रास्टर इमेज को वेक्टर इमेज में बदलना कठिन है और अधिक समय भी लेता है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply