You are currently viewing LCD और LED में क्या अंतर है !!

LCD और LED में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “LCD और LED” के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में टेलीविज़न हम सब के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. सबसे पहले जब टीवी आयी थी, तो ब्लैक एंड वाइट हुआ करती थी. उसके बाद उसमे कुछ बदलाव लाये गए और कलर्ड टीवी अविष्कार किया गया. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन ये पुरानी टीवी जगह और बिजली दोनों बहुत लेती थी. इसलिए अविष्कारों के मन में ख्याल LCD का आया. जो जगह और बिजली दोनों काफी कम लेती है. जब LCD आयी. फिर तो मार्किट में मानो बवाल मच गया और सभी अपनी पुरानी टीवी को replace कर के LCD लाने का विचार करने लगे. और LCD को लोगों ने काफी पसंद किया, तब कंपनी ने सोचा कि इसे और बेहतर बनाया जाये जिसके बाद LED का निर्माण किया गया. फिर होना क्या था जिन्होंने LCD नहीं ली थी, उन्होंने फिर LCD का सपना छोड़ LED को टारगेट बनाया और उसे खरीदा. तो अब बात ये आती है कि आखिर दोनों में अंतर क्या है. इसलिए आज हम आपके लिए ये ब्लॉग लेके आये. जिसमे हम आपको बताएंगे कि “LCD और LED में क्या अंतर है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

LCD क्या है | What is LCD in Hindi !!

LCD क्या है | What is LCD in Hindi !!

LCD का फुल फॉर्म “Liquid-Crystal Display” होता है. एलसीडी मुख्य रूप से टीवी का फ्लैट-पैनल डिस्पले है. जिसका निर्माण जॉर्ज एच Heilmeier, द्वारा हुआ था, जो पेशे से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. 1960 में उनके मन में टीवी में कुछ बदलाव को लेके विचार आया तो फिर उन्होंने डिस्प्ले बनाने का विचार बनाया। इस स्क्रीन में क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. इतना ही नहीं ये एलसीडी टेलीविजन कैथोड रे ट्यूब (सीआरटी यानी टीवी) से काफी सकरी और हल्की होती है. इसमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है.

एलसीडी की स्क्रीन में लाइट को रोकने या उसे गुजरने हेतु लिक्विट क्रिस्टल के लाइट-मॉड्यूलिंग का प्रयोग किया गया है. जिसके द्वारा हर क्रिस्टल ईमेज का नन्हा टुकड़ा बनाता है और सभी जब एक साथ मिल जाते हैं, तो एक स्पष्ट ईमेज का निर्माण करते हैं. जिस नन्हे क्रिस्टल के टुकड़ों की बात हम कर रहे हैं वो असल में पिक्सल हैं, जिनका प्रयोग इमेज को बनाने में प्रयोग होता है. बिजली के धारा प्रवाह घटा या बढ़ा के ईमेज के रंग और पारदर्शिता को कम ज्यादा किया जा सकता है.

LED क्या है | What is LED in Hindi !!

LED क्या है | What is LED in Hindi !!

LED का पूरा नाम “Light Emitting Diode” है, LED टीवी वैसे LCD का एडवांस वर्जन है, लेकिन इसके अलावा इसकी पिक्चर क्वालिटी आदि काफी अच्छी है LCD की अपेक्षा। इसकी लाइफलाइन भी LCD की अपेक्षा काफी अधिक है. इसे LCD के समरूप बनाया अवश्य गया है लेकिन ये फ्लोरोसेंट बल्ब से प्रकाशित नहीं होता है, इसे प्रकाशित करने के लिए इसमें डायोड का प्रयोग किया गया है. ये बल्ब तुलना में काफी छोटे और फ्लोरोसेंट बल्ब से अधिक कारगर होते हैं.

Difference between LCD and LED in Hindi | LCD और LED में क्या अंतर है !!

# LCD का पूरा नाम “Liquid-Crystal Display” और LED का पूरा नाम “Light Emitting Diode” है.

# LCD में फ्लोरोसेंट बल्ब और LED में “डायोड” का प्रयोग प्रकाशित होने के लिए किया गया है.

# LCD की अपेक्षा LED की लाइफलाइन अधिक होती है.

# LCD की अपेक्षा LED कम बिजली लेता है और अच्छी इमेज शो करता है.

# LCD की अपेक्षा LED हर प्रकार से अच्छी है.

आशा है कि आपको हमारा ब्लॉग पढ़ने योग्य लगा होगा और आपको आपके अनुसार जानकारी भी प्राप्त हुई होगी. यदि फिर भी कोई कमी, गलती, सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये पूछ व बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply