नमस्कार दोस्तों..आज हम आपको “VCD और DVD” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “VCD और DVD क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. VCD का पूरा नाम “Video Compact Disc” है और DVD का पूरा नाम “Digital Video Disc” है. आज हम आपको इन्ही के विषय में कुछ जानकारी देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
VCD क्या है | What is VCD in Hindi !!
VCD का फुल फॉर्म “Video Compact Disc” है, जो एक सीडी पर वीडियो रिकॉर्डिंग के भंडारण और उसे प्ले करने का एक स्टैण्डर्ड रहा है. इसका (VCD) मुख्य उद्देश्य उन वीडियो को उपलब्ध कराना होता है, जो वीएचएस की तुलना में थे, जो पहले के समय की प्रचलीत तकनीक थे. VCD के एक मानक में 800MB तक डेटा हो सकता है.
DVD क्या है | What is DVD in Hindi !!
DVD का फुल फॉर्म “Digital Video Disc” है, जो एक लेटेस्ट टेक्नोली है जिसका मुख्य उद्देश्य वीसीडी को सुपरसेड करना था. इसके अलावा इसमें कई अन्य विशेषताओं के कारण डीवीडी काफी सफल साबित हुयी है। डीवीडी में लगभग सभी विशेषताएं इस तथ्य से लायी गयी हैं कि डीवीडी का स्टैण्डर्ड सीडी की तुलना में बहुत अधिक डेटा स्टोर करने की क्षमता रखता है। जहाँ VCD के एक स्टैंडर्ड में 800MB तक डेटा हो सकता है वहीं DVD में लगभग 4.7GB डेटा या लगभग VCD से 6 गुना अधिक हो सकता है। DVD के वीडियो की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है.
Difference between VCD and DVD in Hindi | VCD और DVD में क्या अंतर है !!
# VCD एक पुराणी टेक्नोलॉजी है और DVD एक नई टेक्नोलॉजी है.
# VCD की अपेक्षा DVD अधिक डाटा कैपेसिटी देता है.
# जहाँ एक अच्छी खासी फिल्म को स्टोर करने के लिए 2 VCD की जरूरत होती है वहां एक ही DVD में काम चल जाता है.
# DVD की वीडियो क्वालिटी VCD से बहुत अच्छी होती है.
# DVD में कई ऐसी विशेषताएं होती हैं जो VCD में स्टोर नहीं हो सकती है.
# VCD को DVD में प्ले किया जा सकता है लेकिन एक DVD को VCD में प्ले नहीं किया जा सकता है, क्यूंकि डीवीडी में हाई रेसुलेशन होता है जिसे VCD संभाल नहीं पाती है.
दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा हमे अवश्य बताएं और साथ ही यदि कोई अन्य सवाल या सुझाव भी हो, तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. इसके लिए आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. धन्यवाद!!