नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं सीबीएसई बोर्ड और यू पी बोर्ड के बारे में. पहले हम बताएंगे कि सीबीएसई बोर्ड और यू पी बोर्ड होता क्या है फिर बताएंगे कि इन दोनों में अंतर क्या क्या होता है और साथ ही आपको ये जानने में भी आसानी होगी कि आखिर कौन सा बोर्ड ज्यादा अच्छा होता है. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
यू पी बोर्ड क्या है | What is UP Board in Hindi !!
यू पी बोर्ड का पूरा नाम उत्तर प्रदेश बोर्ड है जो कि एक राज्य उत्तर प्रदेश का बोर्ड है. ये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए बोर्ड के नियम और पाठ्यक्रम के अनुसार स्कूलों को चलाता है. इस बोर्ड में पंजीकृत स्कूल अपने पाठ्यक्रम को अंग्रेजी या हिंदी भाषा में चलाते हैं. UP बोर्ड ने उन्ही विषयों को अपने पाठ्यक्रम में रखा है जिन्हे सीबीएसई बोर्ड भी चला रही है लेकिन यू पी बोर्ड का सिलेबस काफी अलग है सीबीएसई बोर्ड से.
इसे “उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद” के रूप में भी जाना जाता है. अभी कुछ समय पहले इस बोर्ड के सिलेबस में भी काफी बदलाव किये गए हैं और यहां गणित और विज्ञान किताबों की संख्या कम की गयी है और कुछ बदलाव भी किये गए है और साथ एनसीआरटी की किताबो का भी चलन शुरू किया गया है.
सीबीएसई बोर्ड क्या है | What is CBSE Board in Hindi !!
सीबीएसई बोर्ड की फुल फॉर्म अर्थात पूरा नाम “सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन” है जिसे हिंदी में “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” के रूप में जाना जाता है. सीबीएसई बोर्ड का निर्माण उन स्कूल के लिए किया गया है जो यूनियन गवर्नमंट ऑफ़ इंडिया के अंदर आते है. ये बोर्ड भारतीय स्कूलों के लिए अपने द्वारा बनाई गयी नीतियों और पाठ्यक्रम का निर्माण करता है. हर किसी की पहली पसंद है सीबीएसई बोर्ड लेकिन ये उन माता पिता को सबसे अधिक पसंद होता है जो केंद्र सरकार के लिए कार्यरत होते हैं और उन सभी का समय समय पे तबादला होता रहता है इस केस में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले बच्चों को अधिक समस्याएं नहीं आती क्यूंकि सभी स्थानों में सीबीएसई बोर्ड की शिक्षा समान रूप से दिलाई जाती है.
सीबीएसई बोर्ड में विज्ञान, गणित और कुछ अन्य विषयों को अधिक महत्व दिया जाता है. और अधिकतर अंग्रेजी में और कहीं कहीं हिंदी भाषा में होता है. सभी स्कूल जो सीबीएसई बोर्ड द्वारा पंजीकृत हैं उन्हें इसमें सीबीएसई बोर्ड के बनाये नियमो के अनुसार कार्य करना होता है. सीबीएसई बोर्ड में Continuous और Comprehensive Evaluation (CCE) का प्रयोग होता है ग्रेडिंग सिस्टम के लिए. सीबीएसई बोर्ड में वैज्ञानिक तरीकों को अधिक महत्व देते हुए पाठ्यक्रम बनाया गया है. ये अपने सिलेबस को समय समय पे बदलते रहते हैं.
Difference between UP Board and CBSE Board in Hindi | यू पी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड में क्या अंतर है !!
# सीबीएसई बोर्ड एक सेंट्रल बोर्ड है जिसे केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है जबकि यू पी बोर्ड राज्य उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा बनाया गया बोर्ड है.
# दोनों बोर्ड में कराई जाने वाली पढ़ाई हिंदी और अंग्रेजी में होती है.
# सीबीएसई बोर्ड पुरे भारत में फैला है जबकि यू पी बोर्ड केवल अपने राज्य उत्तर प्रदेश तक सीमित है.
# सीबीएसई बोर्ड का पूरा नाम “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” और यू पी बोर्ड का पूरा नाम “उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद” है.
# यू पी बोर्ड उत्तर प्रदेश राज्य के लोगों के लिए ही ठीक होता है जबकि सीबीएसई बोर्ड पुरे देश के लिए ठीक होता है.
# यू पी बोर्ड से सीबीएसई बोर्ड अच्छा माना गया है.
# सीबीएसई बोर्ड उन लोगों के लिए अधिक अच्छा होता है जिन बच्चों के माता पिता का तबादला समय समय पे अलग अलग राज्यों में होता रहता है जिससे उनके सीबीएसई बोर्ड में होने से उनकी शिक्षा के तरीके में बदलाव नहीं मिलते और वो आसानी से पाठ्यक्रम समझ पाते है जबकि यू पी बोर्ड में पढ़ने वाले बच्चे को यदि किसी दूसरे राज्य के स्कूल से पढ़ना पढ़ता है तो उसे काफी समस्याएं आएँगी क्यूंकि वो जल्दी दूसरे राज्य के पाठ्यक्रम को नहीं समझ पायेगा.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!