(सकर्मक क्रिया की परिभाषा) Transitive Verb Definition in Hindi !!

सकर्मक क्रिया की परिभाषा | Definition of Transitive Verb in Hindi !!

Transitive verbs जिसे हिंदी में सकर्मक क्रिया कहा जाता है, यह वह verb होती है जिसमे एक subject और एक या एक से अधिक object प्रयोग होते किये जाते है. जब आपको किसी भी sentence में what या whom का answer मिलता है, तो वहां जो भी object के रूप में होता है, वो Transitive verbs होता है.

जैसे कि: गीता खाना बना रही है : Geeta is preparing food.

अब इसमें प्रश्न किया जाये तो:

Q: What is Geeta preparing?

A: Geeta is preparing food.

यहां पे हमे उत्तर प्राप्त हो गया और वो भी ऑब्जेक्ट के रूप में, इसका मतलब ये Transitive verbs है.
Q: Mother gives milk to whom.

A. Mother gives milk to the child.

Transitive और Intransitive Verb में क्या अंतर है

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!