नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Deodorant and Perfume” अर्थात “डियो और परफ्यूम” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “डियो और परफ्यूम क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही सुगंध के लिए बनाये गए स्प्रे हैं. जिनके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
डियो क्या है | What is Deodorant in Hindi !!
डिओडोरेंट जिसे डियो के नाम से भी जाना जाता है, ये एक सुगंध उत्पाद होता है, जो बैक्टीरिया के विकास के कारण शरीर में बनने वाली गंध को सुगंध में बदलने के लिए शरीर पर स्प्रे के द्वारा लगाया जाता है. मसालों के अधिक सेवन के कारण शरीर में पसीना उत्पन्न होता है, जिसके कारण शरीर में एक अलग सी गंध आने लगती है. उस समय डियोड्रेंट एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है ये पसीने की गंध को शरीर से हटाने और अच्छी सुगंध को शरीर में लाने के लिए लगाया जाता है. ये अधिकतर अंडरआर्म, गले, पीठ और पेट, आदि पर लगाया जाता है.
परफ्यूम क्या है | What is Perfume in Hindi !!
परफ्यूम भी एक सुंगध उत्पाद है, जिनमे तेल, पानी, अल्कोहल उच्च मात्रा मौजूद होती है. डिओ को सदैव सीधा शरीर पर लगाया जाता है जबकि परफ्यूम को कपड़ों पर छिड़का जाता है. एक डिओडोरेंट में आमतौर पर खुशबू वाले तेल और सौम्य अल्कोहल का 10 से 15% घोल होता है, वहीं परफ्यूम में 15-25% खुशबू वाला तेल होता है. परफ्यूम को पुरे शरीर के कपड़ों पर छिड़का जाता है और इसकी खुशबू काफी तीव्र होती है.
Difference between Deo and Perfume in Hindi | डियो और परफ्यूम में क्या अंतर है !!
# डियो को शरीर पर सीधे अप्लाई किया जाता है और परफ्यूम को कपड़ों पर अप्लाई किया जाता है.
# डियो को शरीर से पसीने के दुर्गंध को दूर करने लिए लगाया जाता है जबकि परफ्यूम को खुद को सुगंधित करने के लिए लगाया जाता है.
# डिओडोरेंट में आमतौर पर खुशबू वाले तेल और सौम्य अल्कोहल की मात्रा 10 से 15% तक होती है जबकि परफ्यूम में 15-25% खुशबू वाला तेल होता है.
# परफ्यूम की उत्पत्ति दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व, मेसोपोटामिया से हुई जबकि डियो की उत्पत्ति 1888, फिलाडेल्फिया के एक अज्ञात आविष्कारक द्वारा (पहला वाणिज्यिक उत्पाद उनके निर्माण पर आधारित था) हुई.
# डियो को एक स्प्रे और roll on stick के द्वारा अप्लाई किया जाता है जबकि परफ्यूम को केवल स्प्रे के द्वारा अप्लाई किया जाता है.
# परफ्यूम अधिकतर डियो से महंगा होता है.
# परफ्यूम, डियो की अपेक्षा अधिक देर तक टिकता है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!