You are currently viewing सेल्सियस और फॉरेन्हाइट में क्या अंतर है !!

सेल्सियस और फॉरेन्हाइट में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “सेल्सियस और फ़ारेनहाइट” के विषय में बताएंगे। जैसा की हम सब जानते हैं कि ये दोनों मात्रक है तापमान को पता करने के. लेकिन लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि सेल्सियस कहाँ प्रयोग होगा और फ़ारेनहाइट कहाँ। और लोगों को इन दोनों के बीच अंतर समझ नहीं आता है. इसलिए आज हम आपको इसी अंतर को बताने की कोशिश करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि “सेल्सियस और फ़ारेनहाइट क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अपने पाठकों के विषय में देना चाहते हैं.

दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

फॉरेन्हाइट क्या है | What is Fahrenheit in Hindi !!

तापमान को मापने के दो पैमाने बहुत प्रचलित हैं जिसमे पहला सेल्सियस है और दूसरा फॉरेन्हाइट। लेकिन इस समय हम फॉरेन्हाइट की बात कर रहे हैं. ये एक पुराना तापमान मापने का पैमाना था. जिसमे पानी सामान्य दबाव पर 32 डिग्री फॉरेन्हाइट पर जमता है और 212 डिग्री फॉरेन्हाइट पर उबलता है। वैसे तो ये अब भी चल रहा है, लेकिन इसका एक कॉम्पिटिटर आ चुका है. जिसे हम सेल्सियस कहते हैं. जब भी हम फीवर को मापते हैं तो उसमे उपयोग किये जाने वाले थर्मामीटर में भी फॉरेन्हाइट का ही प्रयोग किया जाता है. और यदि किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान 98 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होता है तो इसका मतलब उसे फीवर है.

सेल्सियस क्या है | What is Celsius in Hindi !!

सेल्सियस भी तापमान मापने का एक पैमाना है. जिसमे पानी सामान्य दबाव पर 0 डिग्री सेल्सियस पे जमता है और 100 डिग्री सेल्सियस पे उबलता है. इसे सेन्टीग्रेड पैमाना भी कहा जाता है. ये पुरे विश्व में तापमान मापने का पैमाना माना गया है. लेकिन अमेरिका और कुछ अन्य देशों में सेल्सियस के स्थान पे फ़ारेनहाइट का प्रयोग होता है.

Difference Between Celsius and Fahrenheit in Hindi | सेल्सियस और फॉरेन्हाइट में क्या अंतर है !!

Difference Between Celsius and Fahrenheit in Hindi | सेल्सियस और फॉरेन्हाइट में क्या अंतर है !!

सेल्सियस को अन्डेर्स सेल्सियस ने 1700 में लॉन्च किया था और फॉरेन्हाइट को डेनियल गेब्रियल फ़ारेनहाइट ने 1724 में लॉन्च किया था.

# दोनों ही अलग अलग तरह से तापमान को मापने का पैमाना है.

सेल्सियस को Degree C (°C) के द्वारा दर्शाया जाता है और फॉरेन्हाइट को Degree F (°F) के द्वारा दर्शाया जाता है.

# सेल्सियस का Absolute zero -273.15°C होता है और फॉरेन्हाइट का Absolute zero -459.67°F होता है.

# किसी भी व्यक्ति के शरीर का सामान्य तापमान सेल्सियस में 37.0°C और फॉरेन्हाइट में 98.6°F होता है.

# पानी के जमने का तापमान सेल्सियस में 0°C और फॉरेन्हाइट में 32°F होता है.

# पानी के उबलने का तापमान सेल्सियस में 99.9839 or 100°C और फॉरेन्हाइट में 211.97102 or 212°F होता है.

# सेल्सियस से फ़ारेनहाइट में बदलने का फार्मूला °C * 1.8 + 32 = °F है और फ़ारेनहाइट से सेल्सियस में बदलने का फार्मूला (°F – 32) / 1.8 = °C है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply