टीडीएस की परिभाषा | Definition of TDS in Hindi !!
TDS का पूरा नाम “Tax deduction at source” है, जो हमारी इनकम का कुछ प्रतिशत हमको इनकम का पेमेंट करने वाले (Payer) द्वारा देना पड़ता है। Payer को हम Deductor और हमे Deductee के नाम से भी जाना जाता है।
Deductor के द्वारा जो टीडीएस काटा जाता है, वह टीडीएस राशि सरकार के खाते में जमा की जाती है। Deductor द्वारा काटे गए टीडीएस को हमारे द्वारा हमारी इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाया जाता है.
यदि किसी कारण से Deductor टीडीएस को समय से सरकार को जमा नहीं कर पाता है, तो फिर deductor को इसका इंटरेस्ट या पेनेल्टी भी देनी पड़ सकती है.
Deductor द्वारा Deductee को एक फॉर्म “16 /16 A” जारी किया जाता है जिसमे काटे गए टीडीएस की पूरी जानकारी रहती है।अगर Deductee की इनकम टैक्सेबल इनकम से कम है तो Deductee सम्बन्धित असेसमेंट ईयर में LTR फाइल करके टीडीएस रिफंड क्लेम भी किया जा सकता है.
(GST & Income tax) GST और आयकर में अंतर