सिस्टम सॉफ्टवेयर की परिभाषा | Definition of System Software in Hindi !!
सिस्टम सॉफ्टवेयर भी एक प्रकार का सॉफ्टवेयर ही होता है, जिसे लौ लेवल लैंग्वेज में लिखा जाता है जैसे- असेंबली लैंग्वेज, आदि. सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके द्वारा सिस्टम के सभी रिसोर्सेज को आसानी से कण्ट्रोल व मैनेज किया जा सकता है. इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग मुख्य रूप से मेमोरी मैनेजमेंट, प्रोसेस मैनेजमेंट, सिस्टम की प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी, आदि के लिए होता है. यह अन्य सॉफ़्टवेयर जैसे एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर के लिए कंप्यूटिंग वातावरण भी प्रदान करता है। ये हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य एक इंटरफ़ेस का कार्य करता है.
यह सॉफ्टवेयर, यूजर को आसानी से सिस्टम को समझने में मदद करता है और इसके जरिये यूजर सिस्टम में अपनी कमांड दे पाता है. यह सॉफ्टवेयर तब से चलना शुरू हो जाता है जब हम सिस्टम (Computer) को स्टार्ट करते हैं और उसी समय से यह सॉफ्टवेयर अपना कार्य अर्थात सिस्टम के रिसोर्स को कण्ट्रोल व मैनेज करने का कार्य शुरू कर देता है और ये तब तक अपना कार्य करता है जब तक हम सिस्टम को शट डाउन नहीं करते।
सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में अंतर