सूची
Difference between Stress and Strain in Physics in Hindi | भौतिकी में तनाव और खिंचाव में क्या अंतर है !!
नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Stress and Strain in Physics” अर्थात “तनाव और खिंचाव” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “तनाव और खिंचाव क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. ये दोनों सॉलिड मैकेनिक के जरूरी अंग होते हैं. जिनके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
# तनाव क्या है | What is Stress in Physics in Hindi !!
जब किसी भी प्रकार के पिंड पर एक बल लगाया जाये जिससे उसमे कुछ विकार उत्पन्न हो, तब सॉलिड के अंदर एक बल उत्पन्न होगा (रिस्टोरिंग फ़ोर्स), जो लगाये हुए बल जितना ही रहता है लेकिन वो उसके विपरीत दिशा में होता है.
यही रिस्टोरिंग फ़ोर्स प्रति यूनिट एरिया ( क्षेत्र ) स्ट्रेस कहलाता है। इसमें लगाया गया बल ‘F’ है और एरिया ‘A’, है तो
Stress (तनाव) = F/A
Stress एक SI यूनिट होती है जो Nm^(-2) है।
तनाव के प्रकार | Types of Stress in Hindi !!
1) तन्य तनाव ( टेन्साइल स्ट्रेस )
2) संपीड़न तनाव ( कंप्रेसिव स्ट्रेस )
3) शियरिंग/ टेन्जेन्शियल स्ट्रेस
# भौतिक खिंचाव क्या है | What is Strain in Physics in Hindi !!
Stress (तनाव) के कारण किसी भी सिलिंडर की लंबाई तथा उसके आकार में कुछ बदलाव आते हैं. इन्ही बदलाव के कारण एक सिलिंडर में खिचाव या strain आता है.
खिचाव के प्रकार | Types of Strain in Hindi !!
1) लौन्गिट्युडनल स्ट्रेन
2) शियरिंग स्ट्रेन
1) लौन्गिट्युडनल स्ट्रेन !!
जब टेन्साइल स्ट्रेस तथा कंप्रेसिव स्ट्रेस से कोई खिचाव( स्ट्रेन) पैदा होता है तो उसे लौन्गिट्युडनल स्ट्रेन कहते हैं। जैसे: पहले सिलिंडर की लंबाई ‘L’ है तथा स्ट्रेस लगने बाद लंबाई में ∆L का अंतर आया।
लौन्गिट्युडनल स्ट्रेन = ∆L/L
2) शियरिंग स्ट्रेन !!
जब शियरिंग अथवा टेन्जेन्शियल स्ट्रेस लगाया जाता है तो दोनों चेहरों के सापेक्ष विस्थापन हो जाता है। जैसे: वह विस्थापन ∆x है और सिलिंडर की लंबाई L है.
तब शियरिंग स्ट्रेन = ∆x/L = tan¢,
यहां ¢ सिलिंडर का अपने वास्तविक स्थान से कोणीय विस्थापन ( एंगुलर डिस्प्लेसमेंट ) है।
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी, हमे अवश्य बताएं और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव भी हों, तो वो भी आप हमे बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवालों और सुझावों का उत्तर देने का। धन्यवाद !!