मानक इलेक्ट्रोड विभव की परिभाषा | Definition of Standard Electrode Potential in Hindi !!
साम्यावस्था में अर्ध सेलों (हाफ सेल) के इलेक्ट्रोड विभव को मानक इलेक्ट्रोड विभव (standard electrode potentials) के नाम से भी जाना जाता है। जब तत्वो को उनके मानक अपचयन विभव के आरोही क्रम मे व्यवस्थित किया जाता है तो इसके द्वारा प्राप्त श्रेणी को विधुत रासायनिक श्रेणी कहा जाता है.
इनका उपयोग विद्युतरासायनिक सेल (electrochemical cell) (गैल्वानिक सेल) का विभव ज्ञात करने के लिये होता है। इसके साथ ही इस प्रकार की श्रेणी का प्रयोग किसी विद्युतरासायनिक रिडॉक्स (redox) अभिक्रिया के साम्य की स्थिति का पता करने के लिये भी होता है।
इसके द्वारा यह पता किया जा सकता है कि उष्मागतिकी की दृष्टि से किसी विद्युतरासायनिक अभिक्रिया की गति की दिशा क्या और कहाँ हो सकती है.