You are currently viewing UGC NET और CSIR NET में क्या अंतर है !!

UGC NET और CSIR NET में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…..आज हम आपको ” UGC-CBSE NET और CSIR-UGC NET” के बारे बताने जा रहे हैं. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको NET के बारे में कुछ जानकारी देना चाहते हैं. कई सारे छात्र हर वर्ष NET (National Eligibility Test) के लिए परीक्षा देते हैं. NET (National Eligibility Test) एक टेस्ट है जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी के lectureship के लिए रखा गया टेस्ट हैं. इसे qualify करने के बाद, इसमें Junior Research Fellowship (JRF) नामक एक स्कालरशिप भी मिलती है जो Ph.D या research करना चाहते हैं।

ये टेस्ट साल में दो बार रखे जाते हैं, ये अधिकतर जून व दिसंबर में होते हैं. बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जो कि UGC-CBSE NET और CSIR-UGC NET दोनों टेस्ट को लेके कंफ्यूज रहते हैं. कि इन दोनों का काम समान है तो इनमे अंतर क्या है. इनमे यदि अंतर की बात की जाये तो इनमे अंतर इनके विषयों का है. जिन्हे हम आगे विस्तार में बताएंगे.

CSIR और UGC दो अलग अलग सरकारी डिपार्टमेंट हैं जो दोनों ही अपने अपने NET entrance exam को कंडक्ट करते हैं. जिसमे CSIR विज्ञान क्षेत्र को संभालता है और UGC अन्य सभी क्षेत्र को.

UGC-CBSE NET क्या है | What is UGC-CBSE NET in Hindi !!

UGC का फुल फॉर्म University Grants Commission है जो की एक वैधानिक संगठन है, जिसका निर्माण 1956 में Union government द्वारा किया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों को मान्यता प्रदान करना है और साथ ही उन्हें आदि की सेवा देना है. UGC-CBSE NET परीक्षा को अब CBSE (Central Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य काबिल लेक्चरर की खोज करना और पीएचडी और रिसर्च क्षेत्र के लोगों को JRF की स्कालरशिप देना.

इस परीक्षा के अंतर्गत कला, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, आदि जैसे क्षेत्र आते हैं. इस परीक्षा के लिए वही व्यक्ति apply कर सकता है जो पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी कर चूका हो और सभी में ५५% से कम अंक न हो.

CSIR -UGC NET क्या है | What is CSIR -UGC NET in Hindi !!

CSIR का पूरा नाम Council of Scientific & Industrial Research है. ये एक premier national R&D organisation है, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी publicly funded R&D organisation है. ये CSIR UGC NET नामक परीक्षा आयोजित करता है जो राष्ट्रिय स्तर entrance है जो कि हर प्रकार के विज्ञान क्षेत्र के लिए है. इसके अंतर्गत Life Sciences, Physical Sciences, Chemical Sciences, Mathematical Sciences and Earth Atmospheric Ocean and Planetary Sciences, आदि आते हैं.

इस परीक्षा में बैठने के लिए विज्ञान क्षेत्र से पोस्ट ग्रेजुएशन करना आवश्यक है वो भी ५५% से ऊपर अंको के साथ.

Difference between UGC NET and CSIR NET in Hindi | UGC NET और CSIR NET में क्या अंतर है !!

# UGC NET को Central Board of Secondary Education आयोजित करता है और CSIR NET को Council of Scientific & Industrial Research द्वारा आयोजित किया जाता है.

# UGC NET का पूरा नाम University Grants Commission National Eligibility Test है और CSIR NET का पूरा नाम Council of Scientific & Industrial Research है.

# UGC NET कला, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, आदि विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है और CSIR NET जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान और पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और ग्रह विज्ञान आदि विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है.

# दोनों परीक्षाओं के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है और सभी में 55 % से कम अंक नहीं होने चाहिए.

# UGC NET में विज्ञान के अलावा अन्य क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है और CSIR NET के लिए विज्ञान क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी. और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि आपको फिर भी कोई कमी, गलती दिखाई दे तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं. और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply