You are currently viewing In Spite of और Despite में क्या अंतर है !!

In Spite of और Despite में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “in spite of और despite” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “in spite of और despite क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही एक दूसरे के पर्यावाची होते हैं और दोनों का प्रयोग “के बाबजूद” के लिए होता है. इनमे अंतर केवल इनके प्रयोग में होता है, जिसे हम आज आपको समझाने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

In Spite of क्या है | What is In Spite of in Hindi !!

“In Spite of” एक prepositions होता है, जिसका प्रयोग “के बाबजूद” के स्थान पर होता है. इसका प्रयोग उन वाक्यों में होता है, जिनके हिंदी ट्रांसलेशन में “के बाबजूद” आता है.

# In spite of + Noun का प्रयोग उन वाक्यों में होता है जहां सीधे Noun की बात आती है.  जैसे:

  • In spite of heavy rain, she went to office today. (भारी बारिश के बावजूद, आज वह ऑफिस गयी.)
  • In spite of illness, I did my whole work. (बीमारी के बावजूद, मैंने अपना पूरा काम किया.)

यहां “illness और heavy rain” दोनों noun है.

# In spite of + Being + Object का प्रयोग उन वाक्यों में होता है जहां किसी चीज के होने की बात होती है. जैसे:

  • In spite of being ill, he went to office. (बीमार होने के बावजूद, वह ऑफिस गया.)
  • In spite of being rich, he was not happy. (अमीर होने के बावजूद, वह खुश नहीं था.)

यहाँ “होने” की बात हुई है, जिसके कारण In spite of के बाद being का प्रयोग किया जाता है.

# In spite of + having + Object का प्रयोग उन वाक्यों में होता है जहां किसी चीज के “पास होने” की बात होती है. जैसे:

  • In spite of having car, she goes to office by car. (कार होने के बावजूद, वह ऑफिस बस से जाती है.)
  • In spite of having money, he took loan. (पैसे होने के बावजूद, उसने लोन लिया.)

यहां “किसी चीज के पास” होने की बात की जा रही है और जब ऐसे वाक्य आते हैं, तो वहां having का प्रयोग किया जाता है.

# In spite of + verb+ing का प्रयोग उन वाक्यों में होता है, जहां किसी काम को किया जाता है.

  • In spite of running daily, I am not able to lose my weight. (रोजाना दौड़ने के बावजूद, मैं वजन घटा नहीं पा रहा हूँ.)
  • In spite of taking a lot of food, I am so slim. (बहुत सारा खाना खाने के बावजूद, मैं बहुत पतला हूँ.)

इन वाक्यों में “काम किये जाने के बावजूद” की बात की जा रही है. जब ऐसे वाक्य आते हैं तो वहां verb+ing का प्रयोग करते हैं.

Despite of क्या है | What is Despite of in Hindi !!

“Despite” एक prepositions होता है, जिसका प्रयोग “के बाबजूद” के स्थान पर ही होता है. इसका प्रयोग उन वाक्यों में होता है, जिनके हिंदी ट्रांसलेशन में “के बावजूद” आता है. ये In spite of का पर्यायवाची का होता है. इसे भी उन वाक्यों में प्रयोग कर सकते हैं जहाँ हम In spite of  का प्रयोग करते हैं.

# Despite + Noun का प्रयोग उन वाक्यों में होता है जहां सीधे Noun की बात आती है.  जैसे:

  • Despite heavy rain, she went to office today. (भारी बारिश के बावजूद, आज वह ऑफिस गयी.)
  • Despite illness, I did my whole work. (बीमारी के बावजूद, मैंने अपना पूरा काम किया.)

यहां “illness और heavy rain” दोनों noun है.

# Despite + Being + Object का प्रयोग उन वाक्यों में होता है जहां किसी चीज के होने की बात होती है. जैसे:

  • Despite being ill, he went to office. (बीमार होने के बावजूद, वह ऑफिस गया.)
  • Despite being rich, he was not happy. (अमीर होने के बावजूद, वह खुश नहीं था.)

यहाँ “होने” की बात हुई है, जिसके कारण Despite के बाद being का प्रयोग किया जाता है.

# Despite + having + Object का प्रयोग उन वाक्यों में होता है जहां किसी चीज के “पास होने” की बात होती है. जैसे:

  • Despite having car, she goes to office by car. (कार होने के बावजूद, वह ऑफिस बस से जाती है.)
  • Despite having money, he took loan. (पैसे होने के बावजूद, उसने लोन लिया.)

यहां “किसी चीज के पास” होने की बात की जा रही है और जब ऐसे वाक्य आते हैं, तो वहां having का प्रयोग किया जाता है.

# Despite + verb+ing का प्रयोग उन वाक्यों में होता है, जहां किसी काम को किया जाता है.

  • Despite running daily, I am not able to lose my weight. (रोजाना दौड़ने के बावजूद, मैं वजन घटा नहीं पा रहा हूँ.)
  • Despite taking a lot of food, I am so slim. (बहुत सारा खाना खाने के बावजूद, मैं बहुत पतला हूँ.)

इन वाक्यों में “काम किये जाने के बावजूद” की बात की जा रही है. जब ऐसे वाक्य आते हैं तो वहां verb+ing का प्रयोग करते हैं.

Difference between in Spite of and Despite in Hindi | In Spite of और Despite में क्या अंतर है !!

# Despite और in spite of दोनों एक दूसरे के synonyms (पर्यायवाची) होती हैं.

# Despite के साथ of का प्रयोग नहीं किया जाता है जबकि in despite of ही वाक्य में प्रयोग होता है.

# दोनों noun, pronoun या ‘“ing verb form के द्वारा फॉलो किये जाते हैं.

# Although, though और even though इनके स्थान में प्रयोग किये जाने वाले विकल्प हैं जो विभिन्न व्याकरण का उपयोग करके बनते हैं.

Despite और in spite of वाक्य के पहले या दूसरे खंड में दोनों का उपयोग किया जा सकता है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply