नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “एकीकृत शिक्षा और समावेशी शिक्षा” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएँगे कि “एकीकृत शिक्षा और समावेशी शिक्षा क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही शिक्षा प्रणाली है। जिसमे एकीकृत शिक्षा एक साधारण रूप से आमतौर पर चलने वाली शिक्षा प्रणाली है तो वहीं दूसरी ओर समावेशी शिक्षा दिव्यांग छात्रों हेतु चलाई गयी शिक्षा प्रणाली है. आज इन्ही के विषय में हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
एकीकृत शिक्षा क्या है | What is Integrated Education in Hindi !!
एकीकृत शिक्षा एक प्रकार की शिक्षा प्रणाली है, इसमें एकीकृत स्कूल प्रत्येक स्कूल में कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट और अन्य पृष्ठभूमि के बच्चों और वयस्कों को एक साथ लाते हैं और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देते हैं। स्कूल, विद्यार्थियों, शिक्षकों और गवर्नर को एक धार्मिक संतुलन के साथ प्राप्त करने का प्रयास करते हैं और वे जिस सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसे स्वीकार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।
समावेशी शिक्षा क्या है | What is Inclusive education in Hindi !!
शिक्षा में समावेश एक ऐसे मॉडल को संदर्भित करने के लिए होता है जिसमें छात्रों को स्पेशल या सामान्य (सामान्य शिक्षा) छात्रों की जरूरत वाले छात्रों के साथ अपना ज्यादातर समय बिताना पड़ता है। यह एक व्यक्तिगत शिक्षा कार्यक्रम या 504 योजना के साथ विशेष शिक्षा के संदर्भ में उत्पन्न होता है, और इस धारणा पर बनाया गया है कि यह विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों के लिए अधिक प्रभावी रहेगा।
ये प्रणाली मुख्य रूप से स्पेशल छात्रों के लिए बनाई गयी है जो किसी न किसी कारण से साधारण छात्रों से भिन्न होते हैं और उन्हें अलग और स्पेशल शिक्षा और माहौल की आवश्यकता होती है.
Difference between Special Integrated and Inclusive Education in Hindi | एकीकृत शिक्षा और समावेशी शिक्षा में क्या अंतर है !!
# समावेशी शिक्षा, एकीकृत शिक्षा की अपेक्षा महंगी होती है, क्यूंकि इसमें एक स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है छात्रों के अनुकूल.
# एकीकृत शिक्षा की पाठ्यचर्या साधारण और रेगुलर होती है जबकि समावेशी शिक्षा की पाठ्यचर्या स्पेशल होती है.
# एकीकृत शिक्षा में स्पेशल और नार्मल दोनों छात्रों को सामान रूप से शिक्षा दी जाती है जबकि समावेशी शिक्षा में स्पेशल छात्र को उनकी जरूरत के अनुसार शिक्षा और माहौल प्रदान किया जाता है.
# एकीकृत शिक्षा में स्पेशल छात्र को भी सामान्य कक्षा में ही रखा जाता है जबकि समावेशी शिक्षा में स्पेशल छात्र के लिए अलग से उनके अनुकूल कक्षा प्रदान की जाती है.
# एकीकृत शिक्षा में स्पेशल छात्र के लिए कोई अलग प्रकार की शिक्षा सामग्री नहीं दी जाती है जबकि समावेशी शिक्षा में स्पेशल छात्र के लिए अलग प्रकार की शिक्षा सामग्री प्रदान की जाती है.
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किस हद तक पसंद आयी और आपके कितना काम आयी. हमे इसकी जानकारी अवश्य दे. हम आपके उत्तर की प्रतीक्षा करेंगे और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हो तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!