नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “एसपी और एसएसपी” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे “Difference between District SP and SSP” अर्थात “जिला एसपी और एसएसपी में क्या अंतर होता है?”. दोस्तों ये दोनों ही भारतीय पुलिस में अलग अलग उच्च पद है जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एसएसपी और पुलिस अधीक्षक को एसपी कहा जाता है। आज हम आपको इन्ही के विषय में जानकारी देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
SSP क्या है | What is SSP in Hindi !!
एसएसपी जिसका पूरा नाम Senior Suprintendent of Police या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक है, जो एक आईपीएस अधिकारी होता है. सभी एसएसपी स्टार के नीचे IPS लोगो पहनते हैं, जो उनके कंधे पर गोर्ज़ पैच के साथ विराजमान होता है। गोरगेट पैच की पृष्ठभूमि गहरे नीले रंग की निर्धारित की गयी है, जिसे एक सफेद पट्टी पर रखा गया है।
SP क्या है | What is SP in Hindi !!
एसपी का पूरा नाम Suprintendent of Police या पुलिस अधीक्षक होता है, ये भी आईपीएस अधिकारी की श्रेणी में आते हैं, ये सदैव स्टार या अशोक प्रतीक के नीचे IPS पुलिस लोगो को धारण करते हैं और साथ ही ये स्टार / अशोक प्रतीक के नीचे राज्य पुलिस लोगो पहनते हैं। ये एसएसपी से नीचे स्तर के अधिकारी होते हैं.
Difference between SP and SSP in Police in Hindi | एसपी और एसएसपी में क्या अंतर है !!
# भारत में, एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्थात एसएसपी बड़े या महानगरीय शहरों के और पुलिस अधीक्षक अर्थात एसपी छोटे शहरों या एक जिले के पुलिस बल के प्रमुख होते हैं।
# एसएसपी का पद एसपी से उच्च होता है.
# जिन जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिले का प्रमुख नियुक्त होता है उन्ही जिलों में पुलिस अधीक्षक एक बड़े शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख नियुक्त होता है।
# पुलिस अधीक्षक अर्थात एसपी एक छोटे जिले के साथ-साथ एक बड़े शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का भी प्रमुख होता है जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्थात एसएसपी बड़े या महानगरीय शहरों का प्रमुख होता है।
# पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम वाले महानगरीय क्षेत्रों में (जैसे दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस या हैदराबाद पुलिस में) जिला पुलिस के प्रमुख को पुलिस उपायुक्त (DCP) कहा जाता है, और वह एसपी का पद धारण करता है।
# पुलिस अधीक्षक राज्य पुलिस सेवा या भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।
तो दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा, हमें अवश्य बताएं, और साथ ही ये भी बताएं कि ये ब्लॉग आपके कितना काम आया. और यदि कोई सवाल या सुझाव आपके मन मस्तिष्क में हो, तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. धन्यवाद !!