नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Poisonous और Non Poisonous Snakes” अर्थात “जहरीले और गैर जहरीले सांप” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे “Difference Between Poisonous and Non Poisonous Snakes” अर्थात “जहरीले और गैर जहरीले सांप में क्या अंतर है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
जहरीला सांप क्या है | What is Poisonous Snake in Hindi !!
अधिकतर जहरीले सांप आमतौर पर चमकीले रंग के पाए जाते हैं, और ऐसे सांपों का सिर बहुत विशिष्ट होता है, जो बिलकुल हाथ की तरह दीखता है और साइड वाला भाग चौड़ा होता है। सांपों में कोबरा समूह अत्यधिक विषैला होता है. इस प्रकार के सांपों में हीट सेंसिटिव गड्ढे होते हैं और सभी समुद्री सांप अत्यधिक जहरीले पाए जाते हैं.
जहरीले सांप की प्रजाति में- एलापिडी, कोलुब्रिडे और वाइपरिडे पाए जाते हैं. भारत के किंग कोबरा, इंडियन कोबरा, रसेल के वाइपर, सॉ स्केल्ड वाइपर, मालाबार पिट वाइपर और क्रेट में अत्यधिक विषैले सांप हैं।
गैर जहरीला सांप क्या है | What is Non-Poisonous Snake in Hindi !!
अधिकतर गैर विषैले सांप चमकीले रंग के नहीं होते हैं और इस प्रकार के सांप का सिर आमतौर पर संकीर्ण और लम्बा होता है. ज्यादातर इन सांप में फैंग नहीं होते हैं, लेकिन कुछ सांपों में फैंग्स होते हैं. अजगर भी गैर विषैले सांप की श्रेणी में आते हैं लेकिन ये दांतों की पंक्तियों से सुसज्जित होते हैं. भारत में गैर विषैले सांप में – चूहा साँप, बंधी कुकरी, कांस्य वापस पेड़ साँप, रेत बोआ और भारतीय अजगर आते हैं.
Difference Between Poisonous and Non Poisonous Snakes in Hindi | जहरीले और गैर जहरीले सांप में क्या अंतर है !!
# जहरीले सांप चमकीले होते हैं जबकि गैर जहरीले सांप चमकीले नहीं होते हैं.
# जहरीले सांप का शीर्ष बहुत विशाल होता है जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता है.
# जहरीले सांप का साइड का भाग चौड़ा होता है जबकि गैर जहरीले सांप संकीर्ण और लम्बे होते हैं.
अजगर भी गैर जहरीला सांप है.
# जहरीले सांप में एलापिडी, कोलुब्रिडे और वाइपरिडे पाए जाते हैं जबकि गैर जहरीले सांप की प्रजाति में चूहा साँप, बंधी कुकरी, कांस्य वापस पेड़ साँप, रेत बोआ और भारतीय अजगर, आदि शामिल हैं.
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी और साथ ही आपको हमारे ब्लॉग से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई होगी. यदि फिर भी आपको कोई त्रुटि दिखाई देती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपने सुझाव बता या सवाल पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!