You are currently viewing SLR और DSLR में क्या अंतर है !!

SLR और DSLR में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों…आज के आलेख में हम आपके लिए कुछ सामान्य लेकिन बहुत उपयोगी जानकारी लेके आये हैं जो आपको लोगों के कठिन सवालों के जवाब देने में और उनके सामने खुद को बेहतर साबित करने में मदद करेगा. जी हाँ दोस्तों कई बार ऐसा होता है की कोई आपको नीचा दिखाना चाहता है तो वो आपसे तर्क वितर्क करने लगता है और कुछ ऐसे सवाल पूछ लेता है जो बहुत सामान्य होते हैं लेकिन जवाब थोड़ा हिला देने जैसा। इसलिए हम अपने कई आलेखों में कुछ ऐसे ही टॉपिक को ला चुके है जो आपकी जानकारी को और तीव्र बनाएगा फ़िलहाल आज हम “SLR और DSLR में क्या अंतर है” पे बात करने जा रहे हैं.

एसएलआर / SLR क्या है !!

एसएलआर एक कैमरा है जिसकी फुल फॉर्म सिंगल लेंस रिफ्लेक्स है जो पहले के समय में चलने वाला कैमरा है जिसमे एक ही लेंस होता है जिसके जरिये फोटो क्लिक की जाती हैं और इसमें एक स्थान होता हैं जिसमे कैमरा रोल डालते हैं जिसके अंदर एक लिमिटेड कपीसिटी होती है जिसमें फोटो सेव की जाती हैं. इसमें एक लिमिटेड अमाउंट में ही फोटो को सेव किया जा सकता है और कैमरा रोल की कपीसिटी को बढ़ाया नहीं जा सकता यदि और फोटो क्लिक करनी है तो उसके लिए कोई दूसरा फोटो रोल डालना पड़ता है.

डीएसएलआर / DSLR क्या है !!

डीएसएलआर का फुल फॉर्म डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स है जिसमे मेमोरी कार्ड या कैमरे की कपीसिटी के अनुसार फोटो सेव होती है ये डिजिटल होता है इसमें हम जितनी चाहें फोटो क्लिक कर सकते हैं और फोटो क्लिक करने के बाद उसे सेव या डिलीट भी आराम से कर सकते हैं बिना किसी दिक्क्त के. ये एसएलआर का एक्सटैंड वर्जन है.

DSLR क्या है

 

DSLR क्या है

Difference Between SLR & DSLR in Hindi !!

SLR और DSLR में क्या अंतर है !!

# एसएलआर पुराने जमाने का कैमरा है जिसमे कैमरा रोल का प्रयोग करते हैं और डीएसएलआर एसएलआर का एक्सटेंड वर्जन है जो अभी ज्यादातर उपयोग किया जाता है.

# एसएलआर में सिंगल लैंस का प्रयोग होता है और डीएसएलआर में सिंगल और डबल दोनों लेंस का प्रयोग किया जाता है.

# डीएसएलआर में Camera Lens, Reflex Mirror , Focal Plan Shutter, Image Sensor, Matte Focusing Screen, Condenser Lens, Pentaprism और View Finder eyepiece जैसे कई फीचर मौजूद हैं एसएलआर की अपेक्षा।

# एसएलआर में कैमरा रोल में ही फोटो सेव होती है जिसकी एक कैपेसिटी होती है उससे अधिक फोटो आप एसएलआर में क्लिक नहीं कर सकते उस कैमरा रोल के लिए यदि अधिक फोटो क्लिक करनी है तो उसके लिए दूसरा कैमरा रोल उपयोग करना होगा लेकिन डीएसएलआर में आप एसएलआर की अपेक्षा कई अधिक फोटो सेव कर सकते हैं.

# एसएलआर में आप अपनी इक्षा से फोटो डिलीट नहीं कर सकते उसमे जितनी भी फोटो क्लिक की गयी होती हैं वो सारी खुद व खुद सेव होती हैं जबकि डीएसएलआर में आप अपनी मर्जी के अनुसार फोटो को सेव या डिलीट कर सकते हैं.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी और आपके कितना काम आयी हमे अवश्य बताएं और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव भी हो तो हमे बताना न भूले क्यूंकि हमे अच्छा लगेगा कि आप हमसे सम्पर्क कर के हमे और बेहतर बनाने में मदद करते हैं तो.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply