नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Skinny jeans और Slim jeans” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Skinny jeans और Slim जीन्स क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही जीन्स के प्रकार होते हैं. लेकिन जब दुकान पे आप जीन्स की मांग करते हैं जो दुकानदार आपसे पूछता है की आपको Skinny jeans चाहिए या Slim जीन्स? जिसमे आप अच्छा खासा कंफ्यूज हो जाते है और समझ नहीं पाते की आपको दोनों में से कौन सी जीन्स लेनी चाहिए. इसलिए आज हम आपको इसी के विषय में बताएंगे. जिससे आपकी दुविधा दूर हो जाएगी. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
स्किनी जीन्स क्या है | What is Skinny Jeans in Hindi !!
स्किनी जीन्स वो जीन्स है, बिलकुल फिट जीन्स होती हैं, जिनकी फिटिंग आपके बनावट को धारण कर लेती हैं. ये कूल्हों और पैरों के आसपास एक तंग फिटिंग देता है, जो अक्सर स्लिम-फिट जीन्स की तुलना में अधिक संकीर्ण होती है। स्किनी जीन्स आपको एक सुन्दर फिटिंग देता है. लेकिन इसे पहनने से आपको एक नुकसान ये है कि आपकी गतिशीलता में कमी आ जाती है क्यूंकि ये बहुत चुस्त होने के कारण आपको हर तरीके से स्वतंत्र नहीं छोड़ती है. और जगह जगह पे आपको समझौते करने पड़ते हैं जैसे की लम्बी छलांग, किसी भी प्रकार से बैठना, आदि.
स्लिम जीन्स क्या है | What is Slim jeans in Hindi !!
स्लिम जीन्स को स्लिम-फिट जीन्स भी कहते हैं, ये डेनिम जीन्स ही होती हैं, जिसे पहनने के बाद एक अच्छी फिटिंग मिलती है. ये नियमित रूप से फिट जींस की तुलना में एक तंग फिटिंग देती है. कोई भी जब स्लिम फिट जीन्स बनाता है तो कई बातों का ध्यान रखता है, जैसे कि: जीन्स की फिटिंग बिलकुल ऐसी हो की वो पहनने वाले के शरीर में सटीक बैठे, पूरे पैरों में अच्छी फिटिंग आये वो भी संकीर्ण रूप से. स्लिम-फिट जीन्स निर्माण के मामले में स्ट्रेट-लेग जीन्स के समान हैं, क्योंकि दोनों शैलियों में एक संकीर्ण पैर ओपनिंग होती है जो फैलती नहीं है।
स्लिम-फिट जींस की कई ऐसी खूबी है, जिनके कारण लोग इन्हे लेना अधिक पसंद करते हैं, ये आपके फैशन और आराम के बीच संतुलन बनाये रखती है. ये काफी स्टाइलिश तो होती हैं, उतना ही आराम दायक भी होती हैं. इन्हे पहनने से आपको किसी प्रकार की वाधा भी नहीं आती है और आप स्वतंत्र रूप से अपना काम भी कर सकते हैं और जैसे चाहें वैसे इन्हे पहन के उठ, बैठ, दौड़ सकते हैं.
Difference between Skinny jeans and Slim jeans in Hindi | स्किनी जीन्स और स्लिम जीन्स में क्या अंतर है !!
# स्किनी जीन्स, स्लिम जीन्स की अपेक्षा अधिक नैरो होती है.
# स्लिम जीन्स सदैव डेनिम की होती है जबकि स्किनी जीन्स और भी कपड़े की हो सकती है.
# स्लिम जीन्स में आप अपनेआप को ज्यादा स्वतंत्र महसूस करते हैं जबकि स्किनी जीन्स उतनी स्वतंत्रता नहीं प्रदान करती.
# स्किनी जीन्स में स्टाइल तो मिलता है लेकिन आराम नहीं जबकि स्लिम जीन्स स्टाइलिश के साथ आरामदायक भी होती है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!