सूची
सर गंगा राम अस्पताल परिचय !!
नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको सर गंगा राम हॉस्पिटल के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगे । गंगा राम अस्पताल का निर्माण सन 1921 में लाहौर में किया गया था। सर गंगा राम अपने समय के एक सिविल इंजीनियर और अग्रणी परोपकारी व्यक्ति थे । उनके कारण ही अस्पताल की नींव रखी गई । भारत के अंदर 675 बिस्तर वाला अत्याधुनिक विशेषताओं से युक्त सर गंगा राम अस्पताल बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है। यह भारत के अंदर हेल्थ केयर की सेवाएं प्रदान करता है। आज के समय में सर गंगाराम अस्पताल ने भारत के अंदर अपना अलग ही स्थान बना लिया है। यह निजी क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है जो की अपने पड़ोसी राज्य और दिल्ली के मरीजो को उच्च स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने के कारण हरदम आगे रहा है।
सर गंगा राम अस्पताल स्थापना !!
भारत जब 1947 में पाकिस्तान से अलग हुआ था तब सर गंगाराम अस्पताल लाहौर में बना हुआ था। विभाजन के दौरान इसकी स्थापना नई दिल्ली में कर दी गई जहां पर तकरीबन इसका निर्माण 11 एकड़ की भूमि पर हुआ । उस समय भारत के प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी थे उन्होंने अपने हाथों से इस हॉस्पिटल की नींद रखी थी और 13 अप्रैल 1954 को सर गंगा राम अस्पताल उद्घाटन किया गया। सर गंगा राम अस्पताल में सामाजिक तौर पर देश के निवासी तथा वित्तीय स्थिति से कमजोर लोग के इलाज के लिए 20 से 25 पर सेंट बिस्तर उपलब्ध करवाने की विशेष सुविधा है। तथा इन बिस्तरों पर दी जाने वाली समस्त इलाज के लिए सुविधाएं बिल्कुल निशुल्क होती है। इन सभी के अलावा यहां पर अस्पताल के विभाग द्वारा नियमित ओपीडी भी चलाई जाती है जिसके अंदर रोगियों की निशुल्क जांच की जाती है। सभी ओपीडी में से 40 से 50 परसेंट ओपीडी रोगी का पूर्णता निशुल्क इलाज किया जाता है। इनका यही नियम है कि जो पहले आता है उसका पंजीयन हो जाता है।
सर गंगा राम अस्पताल इतिहास | Sir Ganga Ram Hospital History in Hindi !!
सर गंगा राम अस्पताल का एक पुराना इतिहास है जिसकी हम संक्षिप्त चर्चा सन 1970 के दशक के अंदर देश के अंदर धन की बहुत कमी आ गई थी इस कमी के दौरान तकरीबन तकरीबन सभी हॉस्पिटल बंद हो चुके थे। अस्पतालों के साथ साथ यह अस्पताल भी बंद हो जाता परंतु सन 1981 के अंदर नई दिल्ली की जाने-माने सर्जन डॉक्टर के सी महाजन द्वारा इस को बंद होने से बचा लिया गया। डॉक्टर के सी महाजन प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष भी थे । डॉ महाजन ने अपने बुद्धि और परिश्रम से अस्पताल की वित्तीय और कार्यान्वयन सरंचना में कर दिए। डॉ महाजन आज भी सर गंगा राम अस्पताल में सामान्य सर्जरी विभाग के अंदर कंसलटेंट के पद पर कार्यरत है सन 1970 के दशक में इस अस्पताल का डॉ महाजन ने इसका रूप ही बदल दिया।
सर गंगा राम अस्पताल : कुछ अन्य तथ्य !!
सर गंगा राम अस्पताल की एक खास बात और है कि यहां पर राष्ट्रीय बोर्ड कार्यक्रम के आधार पर डिप्लोमा के तहत युवा डॉक्टरों को समय-समय पर शिक्षण तथा प्रशिक्षण से अवगत करवाया जाता है। सर गंगा राम अस्पताल को भारत का पहला हड्डी बैंक भी कहा जाता है। सर गंगा राम अस्पताल को 26 जून 2016 में भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रस्तुत किया था । इसके साथ साथ सर गंगा राम अस्पताल को इकोनामिक टाइम्स बेस्ट हेल्थ केयर ब्रांड के लिए पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।
हमें आशा है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे । अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती पाते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप और किस तरह की जानकारी जानना चाहते हैं यह भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।