नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Sine wave inverter और Square wave inverter” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Sine wave inverter और Square wave inverter क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही अलग अलग प्रकार के इन्वर्टर होते हैं, जिन्हे जब लोग खरीदने जाते हैं, तो सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा इन्वर्टर ज्यादा अच्छा रहेगा. इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम आपको इनके विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।
सूची
साइन वेव इन्वर्टर क्या है | What is Sine wave inverter in Hindi !!
Sine wave inverter हमे पीडब्लूएम तकनीक का प्रयोग करके सही किया गया वेव आउटपुट प्रदान करता है जो ग्रिड पावर के काफी करीब रहता है। इसलिए ये सभी उपकरणों के लिए सबसे उत्तम रहता है और अब इसका प्रयोग अधिक किया जाता है. इसमें जो वेव होते हैं वो वर्ग में न होकर एनालॉग सिग्नल के रूप में होती हैं.
वर्ग तरंग इन्वर्टर क्या है | What is Square wave Inverter in Hindi !!
पहले के समय में बनने वाले इन्वर्टर को बनाना काफी आसान होता था, लेकिन इन्हे प्रयोग किया जाना उतना ही मुश्किल। पहले के इन्वर्टर बस वोल्टेज को प्लस से घटाकर एक square waveform बनाते हैं, जो उतनी अच्छी और इफेक्टिव नहीं होते थे. इसका मुख्य कारण यह है कि square wave में बहुत अधिक पावर होती है, जिन्हे कई उपकरणों द्वारा प्रयोग नहीं किया जा सकता है.
Difference between Sine wave Inverter and Square wave Inverter in Hindi | साइन वेव इन्वर्टर और वर्ग तरंग इन्वर्टर में क्या अंतर है !!
# Sine wave inverter सभी प्रकार के उपकरणों जैसे: फ्रिज, कंप्यूटर, लैपटॉप, आदि को सपोर्ट करते हैं जबकि Square wave inverter केवल मोटर को सपोर्ट करता है.
# Sine wave inverter में होने वाला शोर बहुत और सामान्य होता है जबकि Square wave inverter में होने वाला शोर अधिक होता है.
# Sine wave inverter में उपकरणों की सुरक्षा अधिक होती है जबकि Square wave inverter में बहुत कम.
# Sine wave inverter की कॉस्ट ज्यादा होती है जबकि Square wave inverter की कॉस्ट कम होती है.
हम पूरी आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कुछ जानकारी और फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!