You are currently viewing (Managed & Unmanaged Switch) प्रबंधित स्विच और अप्रबंधित स्विच में क्या अंतर है !!

(Managed & Unmanaged Switch) प्रबंधित स्विच और अप्रबंधित स्विच में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Managed Switch and Unmanaged Switch” अर्थात “प्रबंधित स्विच और अप्रबंधित स्विच” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “प्रबंधित स्विच और अप्रबंधित स्विच क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. स्विच वो उपकरण होता है, जो कई सारे उपकरण के कनेक्शन को LAN(लोकल एरिया नेटवर्क) की सुविधा देता है. स्विच को दो भागों में बांटा गया है. जिसमे एक Managed Switch जिसे हम प्रबंधित स्विच भी कहते हैं और दूसरा Unmanaged Switch होता है जिसे हम अप्रबंधित स्विच के रूप में भी जानते हैं. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

प्रबंधित स्विच क्या है | What is Managed switch in Hindi !!

प्रबंधित स्विच क्या है | What is Managed switch in Hindi !!

Managed Switch जिसे प्रबंधित स्विच भी कहते हैं, जो एक ऐसा उपकरण हैं जिसके द्वारा कनेक्टेड नेटवर्क डिवाइस को आपस में कम्युनिकेशन करने की अनुमति प्राप्त रहती है, इसके अलावा ये network administrator को LAN ट्रैफिक को कण्ट्रोल और उसके प्राथमिकता पर अधिक नियंत्रण की भी अनुमति देता है. प्रबंधित स्विच एक नेटवर्क पर data traveling और उसके अलावा SNMP (Simple Network Management Protocol), प्रोटोकॉल के जरिये डाटा की सुरक्षा को मैनेज करने में अपना पूर्ण योगदान देता है, जिससे नेटवर्क से जुड़े सभी उपकरणों की निगरानी हो पाती है. ये SNMP (Simple Network Management Protocol) नेटवर्क के लिए सूचनाओं को आदान प्रदान में भी नेटवर्क को allow करता है और ये नेटवर्क के कार्य करने की कैपेसिटी, आदि जैसे मुद्दों पर भी नजर रखता है.

अप्रबंधित स्विच क्या है | What is Unmanaged switch in Hindi !!

अप्रबंधित स्विच क्या है | What is Unmanaged switch in Hindi !!

Unmanaged Switch को हम “अप्रबंधित स्विच” के नाम से भी जानते हैं, जो नेटवर्क (LAN) के साथ कनेक्टेड डिवाइस को आपस में कम्यूनिकेट करने की अनुमति देता है. ये एक plug-and-play switch होता है जो प्रयोक्ता के हस्तक्षेप, सेटअप या कॉन्फ़िगरेशन को उपयोग करने योग्य नहीं बनाता है. ये एक standard configuration के साथ विकसित किया गया है, जिसके कारण इसे बदला जाना सम्भव नहीं होता है. इसे प्रबंधित स्विच जितना अच्छा नहीं माना जाता है.

Difference between a Managed Switch and Unmanaged Switch in Hindi | प्रबंधित स्विच और अप्रबंधित स्विच में क्या अंतर है !!

# दोनों स्विच के द्वारा Network (LAN) से कनेक्ट उपकरण आपस में कम्यूनिकेट कर पाते हैं.

Managed switches, unmanaged switches से ज्यादा कार्य क्षमता रखते हैं.

# Managed switches को बनाने के लिए एक skilled administrator या engineer की आवश्यकता होती है जबकि unmanaged switches में नहीं.

# Managed switch नेटवर्क और इसके माध्यम से चलने वाले सभी ट्रैफ़िक को बेहतर कण्ट्रोल प्रदान करता है और unmanaged switch ईथरनेट उपकरणों को डेटा दर जैसे मापदंडों को निर्धारित करने के लिए auto-negotiation को स्वचालित रूप से एक-दूसरे के साथ संवाद करने की अनुमति देता है और फिर वो चाहे half-duplex या full-duplex mode ही क्यों न हो.

# Managed switches किसी अन्य स्विच जैसे: managed या unmanaged के भी कनेक्ट हो जाता है जबकि unmanaged switches हो तो जाता है अन्य स्विच से कनेक्ट लेकिन Ethernet के द्वारा.

# ये कुछ कंपनियां हैं जो दोनों स्विच निर्मित करती हैं जैसे: CISCO, Dell, D-Link, and Netgear.

दोस्तों आपको सभी को हमारे द्वारा मिला ब्लॉग किस हद तक पसंद आया, हमे कमेंट के जरिये अवश्य बताने की कृपा करे, जिसके लिए आपको हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करना होगा. इसके अलावा यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमे कमेंट के जरिये पूछ व बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सवालों और सुझावों का जल्द से जल्द उत्तर दे पाएं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!