You are currently viewing रुद्राक्ष और भद्राक्ष में क्या अंतर है !!

रुद्राक्ष और भद्राक्ष में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “रुद्राक्ष और भद्राक्ष क्या होता है और इन दोनों में क्या अंतर होता है”. बताने जा रहे हैं. ये दो प्रकार के बीज होते हैं जिन्हे लोग अपनी कंठ माला में धारण करना पसंद करते हैं. इनमे कुछ अंतर होते हैं. जिसे बताने से पहले हम आपको ये बताएंगे कि ये दोनों क्या हैं. लेकिन उससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आपके मन में किसी प्रकार का भी सवाल हो तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

रुद्राक्ष क्या है | What is Rudraksha in Hindi !!

रुद्राक्ष एक प्रकार का बीज होता है जिसे हिन्दू लोग प्रार्थना के समय प्रयोग करते हैं. रुद्राक्ष जब पकता है तो वो बाहर से नीले रंग की आवरण से ढका होता है इसलिए इसे ब्लूबेरी मनका भी कहा जाता है. ये एक विशाल पेड़ से निकलते हैं. इनका प्रयोग अधिकतर ओम नमः शिवाय मंत्र की रक्षा और जाप के लिए किया जाता है. ये भगवान शिव के लिए लोग पहनते और इसका जाप करते हैं. इनका उत्पादन नेपाल और भारत में होता है. इसे लोग मोती की भांति आभूषणों के रूप में धारण करते हैं. ये कई प्रकार के होते हैं और इनके आकार और मुख के विभिन्न रूप पाए जाते हैं. जो अलग अलग अर्थो और शक्तियों को दर्शाता है. ये दुर्लभ या अद्वितीय मोती होते हैं जो बेशकीमती और मूलयवान हैं.

भद्राक्ष क्या है | What is Bhadraksha in Hindi !!

भद्राक्ष रुद्राक्ष का ही एक रूप है जिसे रुद्राक्ष से निम्न माना गया है. ये रुद्राक्ष से हल्के व आकार में थोड़ा भिन्न होते हैं. इनमे बेलनाकार छिद्र भी नहीं होता है. ये अंडाकार आकार के पाए जाते हैं. ये भारत में ही पाए जाते हैं. रुद्राक्ष से इसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है. ये थोड़ा पतले भी होते हैं. ये रुद्राक्ष से कम तीव्र और उथले होते हैं.

Difference between Rudraksha and Bhadraksha in Hindi | रुद्राक्ष और भद्राक्ष में क्या अंतर है !!

Difference between Rudraksha and Bhadraksha in Hindi | रुद्राक्ष और भद्राक्ष में क्या अंतर है !!

# भद्राक्ष रुद्राक्ष का ही एक रूप है जो रुद्राक्ष से निम्न माना जाता है.

# रुद्राक्ष भद्राक्ष से क्वालिटी में थोड़ा कम अच्छा होता है.

# रुद्राक्ष गोल होता है और भद्राक्ष अंडाकार होता है.

# रुद्राक्ष में बेलनाकार छिद्र होता है जबकि भद्राक्ष में छिद्र नहीं होता है.

# रुद्राक्ष नेपाल में पाया जाता है और भद्राक्ष भारत में.

# रुद्राक्ष का प्रयोग लोग आभूषणों और प्रार्थना में करते हैं जबकि भद्राक्ष का प्रयोग केवल आभूषणों में करते हैं.

# रुद्राक्ष की अपेक्षा भद्राक्ष काफी हल्का होता है.

# रुद्राक्ष काफी शार्प और उभरा हुआ होता है जबकि भद्राक्ष पतला और कम उभरा हुआ होता है.

# यदि आप एक रुद्राक्ष को किसी पानी के बर्तन में गिराते हैं, तो यह नीचे तक डूब जाएगा जबकि एक भद्राक्ष हमेशा थोड़ी सी लहरदार चाल के साथ धीरे-धीरे डूबने से पहले तैरता है।

# यदि आप रुद्राक्ष को तांबे के बर्तन में पानी के साथ रखते हैं, तो यह अपने धीरे धीरे सड़ने लगता है जबकि भद्राक्ष में ऐसा कोई गुण नहीं है.

# कुछ का मानना है कि यदि आप अपनी दाहिनी हथेली में एक असली रुद्राक्ष लेते हैं और इसे बंद करते हैं, तो आप कुछ कंपन महसूस करेंगे। तब आप असली रुद्राक्ष को पहचान सकते हैं जबकि एक भद्राक्ष के लिए ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply