You are currently viewing RTGS और NEFT में क्या अंतर है !!

RTGS और NEFT में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों….आज हम आपको RTGS और NEFT में क्या अंतर है बताने जा रहे है उससे पहले हम आपको बताएंगे कि आखिर ये दोनों होते क्या हैं. दोस्तों आपने नेटबैंकिंग का नाम तो सुना ही होगा तो उसमे कुछ मोड होते हैं जिनका प्रयोग मनी ट्रांसफर करने के लिए होता है उन्ही मोड में से दो मोड RTGS और NEFT होते हैं जिनके द्वारा मनी को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इन्ही के विषय में.

RTGS क्या है !!

RTGS का पूरा नाम Real Time Gross Settlement होता है ये ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एक तीव्र मार्ग होता है. इसमें निम्नतम धनराशि 2 लाख का ट्रांसफर किया जाता है इसके जरिये आप अपना पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में 30 मिनट के अंदर ट्रांसफर कर सकते हैं और यदि आपका पैसा किसी कारण से दूसरे के अकाउंट में नहीं पहुँचता है जिसे आपने ट्रांसफर किये होते हैं तो आपका सारा पैसा आपके अकाउंट में फिर से आ जाता है.

NEFT क्या है !!

NEFT का पूरा नाम National Electronic Funds Transfer होता है. ये भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एक अच्छा विकल्प होता है. इसमें आप निम्नतम 1 रुपए का ट्रांसक्शन कर सकते हैं. NEFT से पैसे ट्रांसफर करने से आपका पैसा किसी दूसरे के अकाउंट में 2 घंटे में ट्रांसफर होता है. और किसी कारणवस आपका पैसा किसी दूसरे के अकाउंट में नहीं पहुँचता है जिसे आपने पैसे ट्रांसफर किये हैं तो आपका पैसा बापस आपके अकाउंट में आ जाता है.

Difference between RTGS and NEFT in Hindi 

RTGS और NEFT में क्या अंतर है !!

# RTGS और NEFT दोनों ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के मोड हैं जिसमे RTGS कम समय लेता है और NEFT अधिक समय में पैसे ट्रांसफर करता है.

# RTGS का उपयोग अधिक अमाउंट का पैसा ट्रांसफर करने के लिए होता है जबकि NEFT में आप एक रुपए का भी ट्रांसक्शन कर सकते हैं.

# RTGS काफी तीव्रता से पैसे को ट्रांसफर करता है जबकि NEFT में पैसे ट्रांसफर करने की समय सीमा RBI द्वारा निश्चित की गयी है.

# RTGS और NEFT दोनों में पैसे ट्रांसफर करने की एक समय प्रणाली बनाई गयी है जैसे की RTGS में आप सोमवार से शुक्रवार तक 9 am से 4:30 pm तक और NEFT में आप सोमवार से शुक्रवार तक 8 am से 7 pm तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वही आप शनिवार को RTGS में 9 am से 1:30 pm तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और NEFT में 8 am से 1 pm तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

# RTGS में आप अधिकतम 10 लाख का ट्रांजक्शन कर सकते हैं और NEFT में भी आप 10 लाख का ही अधिकतम ट्रांजक्शन कर सकते हैं.

# RTGS में पैसे ट्रांसफर करने पे चार्ज लगता है वहीं NEFT में भी पैसे ट्रांसफर करने पे चार्ज लगता है.

# RTGS में ट्रांजेक्शन प्रोसेस रियल टाइम के हिसाब से चलती है जबकि NEFT में ट्रांजेक्शन प्रोसेस बैच के हिसाब से चलती है.

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और आपके सुविधाजनक लगी होगी। और यदि किसी प्रकार की गलती आपको नजर आये तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और साथ यदि कोई सुझाव हो तो वो भी आप बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की हम अगले आलेख में आपके इक्षा अनुसार जानकारी ला पाएं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply