You are currently viewing (सर्वनाम की परिभाषा) Meaning & Definition of Pronoun in Hindi !!

(सर्वनाम की परिभाषा) Meaning & Definition of Pronoun in Hindi !!

सर्वनाम परिभाषा | Pronoun Definition in Hindi !!

सर्वनाम “जब किसी वाक्य में संज्ञा के बदले किसी दूसरे शब्द का प्रयोग किया जाता है, उसे सर्वनाम (Pronoun) कहते है”.

उदाहरण:

1) Seeta is absent because Seeta is ill. (सीता अनुपस्थित है क्योंकि सीता बीमार है। )
2) Rahul is absent because she is ill. (राहुल अनुपस्थित है क्योंकि वह बीमार है। )

जैसे कि हम देख सकते हैं, कि पहले वाक्य में सीता का नाम दो बार प्रयोग किया गया है और वहीं दूसरे वाक्य में सीता के नाम का दूसरी बार प्रयोग किये जाने के स्थान पर हमने वह का प्रयोग किया है और दूसरे वाक्य में “वह” ही सर्वनाम का उदाहरण प्रस्तुत करता है. जिसे सीता अर्थात वाक्य के संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया गया है.

सर्वनाम के 8 भेद हैं !!

1) Personal Pronoun. (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
2) Possessive Pronoun (स्वत्वबोधक सर्वनाम)
3) Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम )
4) Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम )
5) Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम )
6) Indefinite  Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम )
7) Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )
8) Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )

Pronoun Meaning in Hindi !!

सर्वनाम

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply