You are currently viewing Please और Kindly में क्या अंतर है !!

Please और Kindly में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Please और Kindly” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको “Please और Kindly क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?” बताने जा रहे हैं. क्यूंकि अक्सर हम देखते हैं कि लोग इन दोनों शब्दों में अंतर नहीं कर पाते हैं और इन्हे एक समझने लगते हैं. और कुछ के मन मे इन्हे लेके कई सवाल आते हैं. इसलिए आज हम आपको इन दोनों के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Please क्या है | What is Please in Hindi !!

Please को एक adverbs की तरह प्रयोग किया जा सकता है. जैसे कि: “Please complete this task now itself.” जिन वाक्यों में हम please का प्रयोग करते हैं, वो वाक्य काफी formal और बिना emotions के होते हैं. Please शब्द का प्रयोग corporate और business circles में इक्षानुसार किया जाता है और personal life में अधिक प्रयोग किया जाता है.

“Please” का प्रयोग verb के रूप में भी कभी कभी किया जा सकता है. जैसे कि: “Please yourself with a sumptuous breakfasts.”

यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो “please” शब्द का प्रयोग हम किसी से निवेदन के लिए करते हैं, जिसमे formality शामिल होती है और emotion नहीं होते हैं.

Kindly क्या है | What is Kindly in Hindi !!

Kindly शब्द को भी adverbs की तरह वाक्यों में प्रयोग किया जा सकता है, जैसे कि: “Kindly recommend me for a suitable promotion in my next appraisal.”. “Kindly” शब्द का प्रयोग उन वाक्यों में होता है, जो semi-formal और साथ में strong emotional होते हैं. इनका प्रयोग personal life से अधिक corporate और business circles में होता है.

“Kindly” का प्रयोग एक adjective के रूप में भी किया जा सकता है. जैसे: Rita is a kindly old lady.

यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो “Kindly” शब्द का प्रयोग कम formal और emotion के साथ किसी वाक्य को बोलने में होता है.

Please क्या है | What is Please in Hindi !!

Difference between Please and Kindly in Hindi | Please और Kindly में क्या अंतर है !!

Please और Kindly दोनों शब्दों को वाक्यों में एक adverb की तरह प्रयोग किया जा सकता है.

Please का प्रयोग formal and without emotion वाले वाक्यों में होता है जबकि Kindly का प्रयोग semi formal and with emotion वाले वाक्यों में होता है.

# Please का प्रयोग verb की तरह किया जा सकता है जबकि Kindly का प्रयोग verb की तरह नहीं किया जा सकता है.

# Please का प्रयोग adjective के रूप में नहीं किया जा सकता है जबकि Kindly का प्रयोग adjective के रूप में किया जा सकता है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply